डाकघर की एफडी स्कीम में निवेश करके आप आसानी के साथ में लाखों का रिटर्न ले सकते है।

एफडी स्कीम में निवेश करके लाखों का लाभ लेने के लिए आपको लम्बी समय अवधी के निवेश का ऑप्शन चुनना होता है। 

एफडी स्कीम में मौजूदा समय में 5 साल की अवधी के लिए निवेश करना पर आपको डाकघर की तरफ से 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। 

वैसे डाकघर की एफडी में आप 5 साल की अवधी के साथ साथ में 1 साल, 2 साल और 3 साल के लिए भी अपने पैसे को निवेश कर सकते है। 

डाकघर की एफडी स्कीम में 10 लाख का रिटर्न लेने के लिए आपको इसमें 7 लाख रूपए का एकमुश्त निवेश करना होता है। 

आपके 7 लाख रूपए के निवेश पर डाकघर की तरफ से आपको साढ़े सात फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। 

इस ब्याज दर के साथ में डाकघर आपको 5 साल की अवधी पूरी होने के बाद में 10,14,964 का रिटर्न डेटा है। 

इस रिटर्न में डाकघर में आपके द्वारा जमा किया गया पैसा शामिल होता है और 3,14,964 ब्याज के पैसे शामिल होते है।