सरकार की तरफ से बेटियों के लिए बहुत बेहतरीन स्कीम को शुरू किया है जिसमे ब्याज भी काफी अधिक मिल रहा है।

सरकार की इस स्कीम में निवेश करने पर बेटियों को मौजूदा समय में 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिल रहा है। 

सुकन्या समर्द्धि योजना के नाम से चलाई जा रही इस स्कीम में करोड़ों लोगों ने अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवाया हुआ है। 

इस स्कीम में 15 साल की अवधी के लिए अभिभावकों को निवेश करना होता है और मच्योरिटी का समय 21 साल का होता है। 

बेटी को 69 लाख रूपए का लाभ आप आसानी से इस स्कीम में उसका खाता खुलवाकर और निवेश करके दिला सकते है। 

69 लाख का लाभ प्राप्त करने के लिए इस स्कीम में हर महीने के हिसाब से आपको 12 हजार 500 रूपए का निवेश करना होता है। 

15 साल में आपकी तरफ से अपनी बेटी के इस खाते में कुल निवेश 22 लाख 50 हजार का किया जाता है जिस पर 8.2 फीसदी ब्याज मिलने वाला है। 

इस ब्याज दर के हिसाब से गणना करने पर बेटी को 21 साल के बाद में सरकार की तरफ से 69,27,578 का रिटर्न दिया जाता है।