SBI Bank Green FD Scheme – भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की तरफ से अपने ग्राहकों को अपनी एफडी स्कीम में अब तगड़ा ब्याज देना शुरू कर दिया है और निवेश लोग मोटी कमाई कर रहे है। इस समय बैंक की तरफ से अपनी एक नई एफडी स्कीम को शुरू किया गया है जिसमे निवेश करने आप भी अधिक ब्याज दरों के साथ में रिटर्न का लाभ ले सकते है।
बैंक की ये नई एफडी स्कीम आपको निवेश के तीन तरहके ऑप्शन देती है और तीनों में ही आपको अलग अलग ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। इसमें निवेश करने पर आपको दो तरह से लाभ मिलता है। एक तो आपके निवेश करने पर आपको अधिक ब्याज दरों के साथ में रिटर्न का लाभ दिया जाता है और दूसरा आप जो भी पैसा निवेश करते है वो पर्यावरण को साफ सुथरा बनाने में मदद करता है। चलिए जानते है की कैसे होता है ये सब।
SBI New Green FD Scheme
SBI बैंक की तरफ से अपनी ग्रीन एफडी स्कीम में ग्राहकों को तीन अलग अलग समय अवधी में निवेश करने का मौका दिया जा रहा है। इसमें आपको 1111 दिन की अवधी के लिए, 1777 दिन की अवधी के लिए और 2222 दिन की अवधी के लिए निवेश करने का मौका दिया जा रहा है।
कितना ब्याज मिलता है
आप जो तीन अलग अलग समय अवधी में नवीश करते है इन तीनों में ही आपको अलग अलग ब्याज दरों का लाभ बैंक की तरफ से मिलने वाला है। 1111 दिन की अवधी के लिए अगर आप निवेश करते है तो बैंक की तरफ से आपको 6.65 फीसदी की दर से ब्याज दरों का लाभ मिलेगा। इसके अलावा 1777 दिन की अवधी के लिए भी बैंक आपको 6.65 फीसदी की दर से ही ब्याज का लाभ देता है।
इस एफडी स्कीम में अगर आप 2222 दिन की अवधी के लिए अपने पैसे को निवेश करते है तो फिर बैंक की तरफ से आपको 6.40 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है।
सीनियर सिटीजन को मिलेगा अधिक ब्याज
एसबीआई बैंक की ग्रीन एफडी स्कीम में सीनियर सिटीजन को निवेश करने पर अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। अगर सीनियर सिटीजन इस स्कीम में 1111 दिन और 1777 दिन की अवधी के लिए निवेश करता है तो उसको 7.15 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलेगा। इसके अलावा 2222 दिन की अवधी के लिए सीनियर सिटीजन को बैंक की तरफ से 7.40 फीसद की दर से ब्याज का लाभ मिलने वाला है।
ग्रीन एफडी स्कीम क्या है
एसबीआई बैंक की तरफ से शुरू की गई ग्रीन एफडी स्कीम भारत सरकार की तरफ से शुरू की गई एक बचत योजना है जिसमे निवेश करने पर सारे पैसे को देश की पर्यावरण से जुडी योजनाओं में लगाया जाता है। इस पैसे को पर्यावरण से जुड़े प्रोजेक्ट को फाइनेंस करने में निवेश किया जाता है।
इस स्कीम में कम से कम निवेश करने की सिमा 1000 रूपए है और अधिकतम की कोई भी सिमा को निर्धारित नहीं किया गया है जिसकी वजह से आप अधिकतम चाहे उतने पैसे इस स्कीम में निवेश कर सकते है।