---Advertisement---

ड्रीम 11 पर मेगा लीग जितने का बेस्ट ट्रिक, देखे कैसे काम करता है फार्मूला

By: Priti Desai

On: February 24, 2025 8:53 AM IST

Follow Us:

---Advertisement---

Job Details

Job Salary:

Job Post:

Qualification:

Age Limit:

Exam Date:

Last Apply Date:

ड्रीम 11 के करोड़ो यूजर है, रोजाना करोड़ो रु की राशि ड्रीम 11 में लोग खर्च करते है लेकिन उसमे से कुछ ही लोग ऐसे होते है जिनको मेगा लीग जितने का मौका मिलता है। ड्रीम 11 जितने का सपना रोजाना लाखो लोग देखते है लेकिन जितने के लिए सटीक जानकारी एवं रिसर्च की जरुरत होती है। रोजाना कोई भी व्यक्ति ड्रीम 11 पर मेगा लीग नहीं जीत सकते है। क्रिकेट ऐसा खेल है जहा पर सटीक आंकड़े भी फेल हो सकते है। क्योकि क्रिकेट को मौसम, ओस, तापमान, पिच की कंडीशन , प्लेयर फॉर्म काफी हद तक मायने रखती है। जिन लोगो को इसकी जानकारी नहीं होती है वो लोग ड्रीम 11 में हमेशा पैसा गंवाते रहते है। आजकल सोशल मीडिया एवं टेलीग्राम ग्रुप पर लोग टीम देते है और लोगो को अपने जाल में फसाते है। सोशल मीडिया पर ये फ्रॉड काफी लम्बे समय से चल रहा है। आपको इस पर विचार करना चाहिए की वो लोग अगर ऐसे ही सटीक जानकारी या टीम देते तो खुद से ही करोड़पति क्यों नहीं बन जाते ? आपको समझना होगा की ये केवल एक जाल होता है लोगो को अपने झांसे में लेने का। इसलिए ऐसे लोगो से दूर रहने में फायदा होता है। आपके लिए ड्रीम 11 जितने के लिए जानकारी का होना जरुरी है। ड्रीम 11 एक टेक्निकल गेम है। हम आपको यहाँ पर कुछ चीजों की जानकारी दे रहे है। जिसकी मदद से आप ड्रीम 11 में बेहतर टीम बना सकेंगे।

ड्रीम 11 लीग जितने के लिए आपको क्या जानकारी होनी जरुरी है

ड्रीम 11 लीग जीतने के लिए आपको सही रणनीति और खेल की गहरी समझ होनी जरूरी है। यदि जानकारी नहीं है तो आप जुआ खेल रहे है। जिसमे संभावना के आधार पर आप पैसा हारते जायेंगे। और कभी नहीं जीत सकते है। इसके लिए कुछ जानकारी होनी जरुरी है। जैसे की आपको हर मैच नहीं खेलना है। ये तय करना होगा की आप कौन से मैच में परफेक्ट जानकारी रखते है। और उस मैच में दोनों टीमों की हालिया फॉर्म, खिलाड़ियों के प्रदर्शन और पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11 की जानकारी होनी चाहिए।

पिच रिपोर्ट

क्रिकेट मैच में सबसे मत्वपूर्ण पहलु होते है की पिच एवं मौसम कैसा है। और टीम में कौन से प्लेयर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। पिच रिपोर्ट में आपको देखना होगा की पिच बैटिंग फ्रेंडली है या फिर बोलिंग फ्रेंडली है। पिच किस मिटटी से बनी हुई है। ये सभी जानकारी मैच से पहले दी जाती है। और इसके लिए आपको मैच की शुरुआत से लेकर टॉस तक देखना होगा। पिच रिपोर्ट महत्वपूर्ण होती है।

टीम की जानकारी

क्रिकेट में टीम दो तरह की होती है एक तो वो टीम जिसमे बल्लेबाजी, बॉलिंग एवं फील्डिंग औसत दर्जे की होती है। जैसे की छोटे देशो की टीम, और दूसरी होती है। बैलेंस्ड टीम जैसे की भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया आदि देशो की टीम। यदि मैच छोटे देशो की टीम एवं बैलेंस टीम के बिच है तो चांस है की बैलेंस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है। ऐसे में बैलेंस टीम के प्लेयर को अधिक तव्वजो देनी चाहिए और औसत टीम के उन प्लेयर का चयन करे जो लगातार प्रदर्शन करने में सक्षम है। औसत टीम में खासकर आल राउंडर का चयन बेहतर होता है।

ड्रीम 11 टीम ट्रिक

टीम बनाने के लिए जानकारी का होना जरुरी है। आपको दोनों ही टीम के बिच हेड टू हेड जानकारी लेनी चाहिए , पिछले मैचों के दौरान कौन से ऐसे प्लेयर है जो एक दूसरी टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। इसके साथ ही जिन प्लेयर का सिलेक्शन सबसे अधिक है उनमे से कुछ को प्रदर्शन के आधार पर ड्राप करना भी जरुरी होती है। क्योकि बड़े प्लेयर जरुरी नहीं है की सभी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करे। इसके लिए आप उन प्लेयर को ड्राप कर सकते है जो लगातार बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहे है। कम सिलेक्शन वाले प्लेयर का चयन जरुरी है। टीम में कम से कम 3 प्लेयर ऐसे होने चाहिए जिनका सिलेक्शन कम है लेकिन उनकी हालिया फॉर्म अच्छी है या टीम के खिलाफ उनका प्रदर्शन बेहतर है। इसके साथ हमेशा ध्यान रखे की बोलिंग सेक्शन में डेथ ओवर के बॉलर को शामिल करे। क्योकि उनके विकेट लेने के चांस अधिक होते है जो ड्रीम 11 की टीम में पॉइंट अधिक देते है।

यदि एक टीम कमजोर लग रही है तो जो मजबूत टीम है उसके बॉलिंग सेक्शन से कप्तान एवं उप कप्तान का चयन करना जरुरी होगा यदि कमजोर टीम पहले बैटिंग कर रही है और यदि कमजोर टीम पहले बॉलिंग कर रही है तो बल्लेबाजी सेक्शन एवं बॉलिंग सेक्शन से कप्तान एवं उप कप्तान का चयन करना जरूरी होता है। इसमें 7 – 4 या फिर 8 – 3 का कॉम्बिनेशन बन सकता है।

Note : ड्रीम 11 एक वित्तीय जोखिम वाला खेल है। इसमें लत लगने की संभावना है। सोच समझ कर निर्णय ले। हमारी सलाह ये है की आप इस गेम से दूर रहे तो बेहतर होगा।

प्रीति देसाई पिछले 6 सालों से बिज़नेस और खेल जगत पर आर्टिकल लिखती है और इन्होने कई बड़े मीडिया हाउस में इन विषयों अपनी सेवाएं दी है। प्रीति ने अपनी स्नातक की पढाई के बाद से ही डिजिटल मीडिया में अपने कदम रखे और तब से लेकर अब तक लगातार इसी क्षेत्र में कार्य कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Job Posts

Realme lanch best 5G phone under budget , Realme P3 Pro 5G with 8GB / 128GB

Job Post:
Qualification:
Job Salary:
Last Date To Apply :
Apply Now