आपका पीएफ का पैसा जमा हो रहा है या नहीं, इस तरीके से करे पता

By: Priti Desai

On: April 15, 2024 3:39 PM IST

Follow Us:

Job Details

Job Salary:

Job Post:

Qualification:

Age Limit:

Exam Date:

Last Apply Date:

EPFO Balance Check : जो लोग संघठित क्षेत्र में कार्य करते है। जैसे कंपनी या अन्य संसथान एवं गवर्नमेंट सेक्टर आदि में उन सबका पीएफ कटता है। और पीएफ की राशि लाभार्थी के खाते में हर महीने जमा की जाती है। लेकिन प्राइवेट सेक्टर में कॉन्टेक्ट आधार पर जो श्रमिक कार्य करते है। कई बार उनके खाते में उनका कांट्रेक्टर पीएफ की राशि को जमा नहीं करता है। या फिर लेट जमा करता है।

लेकिन श्रमिक को पता नहीं चल पाता है। हालाँकि EPFO की तरफ से SMS के जरिये हर महीने जमा होने वाली राशि की जानकारी लाभार्थी के रजिस्टर्ड नंबर पर SMS के जरिये दी जाती है। लेकिन ये सुविधा जिन लोगो ने चालू की हुई है। उनको ही मिल पाती है। ऐसे में आप लोग कैसे जान सकते है। की आपका पीएफ का पैसा हर महीने जमा हो रहा है। या फिर नहीं हो रहा। इसके लिए आसान तरीका है। जिसकी मदद से आप हर महीने कितना और कब कब पीएफ जमा हुआ है। इसकी जानकारी ले सकते है।

पीएफ का पैसा जमा हुआ है या नहीं

अगर आपको पता करना है की पीएफ का पैसा जमा हुआ है या नहीं तो इसके लिए आपके पास UAN नंबर और पासवर्ड होना जरुरी है। जिसकी मदद से आप पीएफ खाते में कितना पैसा जमा हुआ है। और कितना नहीं। किस महीने कब कब कितनी राशि जमा की गई है। इसकी जानकारी आप ले सकते है। इसके साथ ही आपको जमा राशि पर सालाना ब्याज राशि कितनी मिली है। इसकी भी जानकारी आप ले सकते है। इसके लिए आपको EPFO पासबुक देखना होता है। इसमें आपने जब से काम शुरू किया है। यानि की जब से आपका पीएफ कटना शुरू हुआ है। तब से वर्तमान माह तक की पूरी जानकारी दी गई होती है। तो पीएफ पासबुक कैसे देखते है। इसकी जानकारी निचे दी गई है।

कैसे देखे EPFO Passbook

  • EPFO पासबुक देखने के लिए आपके पास UAN नंबर एवं पासवर्ड का होना जरुरी है।
  • आपको https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ पर आपको सर्विस का विकल्प दिया गया है। इसमें आपको EPFO FOR Employees के विकल्प पर जाना है।
  • यहाँ पर निचे सर्विस का सेक्शन है। इसमें आपको पासबुक का सेक्शन दिया गया है।
  • या फिर आप डायरेक्ट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/login से भी पासबुक पर जा सकते है।
  • यहाँ पर आपको UAN नंबर एवं पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा

लॉगिन करने के बाद आपके सामने पासबुक खुल जाती है। आप जिस भी साल का पीएफ रिकॉर्ड देखना चाहते है। यहाँ से देख सकते है। इसमें आपको पूर्ण हिस्ट्री मिलेगी। कब कब आपने पीएफ निकाला है। कब कब पैसा जमा हुआ है। कितना पैसा जमा हुआ है। ब्याज कितना मिला है। अभी कितना आपके खाते में जमा है। सब जानकारी इसमें दी गई होती है। जिसको आप देख सकते है। और पता कर सकते है। की आपके पीएफ खाते में हर महीने पीएफ जमा हो रहा है या नहीं।

प्रीति देसाई पिछले 6 सालों से बिज़नेस और खेल जगत पर आर्टिकल लिखती है और इन्होने कई बड़े मीडिया हाउस में इन विषयों अपनी सेवाएं दी है। प्रीति ने अपनी स्नातक की पढाई के बाद से ही डिजिटल मीडिया में अपने कदम रखे और तब से लेकर अब तक लगातार इसी क्षेत्र में कार्य कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment