Jio यूजर को अगर चाहिए अनलिमिटेड हाई स्पीड 5G इंटरनेट तो करना होगा ये रिचार्ज

By
On:

हाल ही में Jio सहित अन्य टेलिकॉम कंपनी ने प्रीपेड एवं पोस्टपेड रिचार्ज प्लान रेट को बढ़ा दिया है । और इसका सीधा असर कस्टमर की जेब पर होने वाला है। फ़िलहाल BSNL को छोड़ कर अन्य सभी टेलिकॉम कंपनी के रिचार्ज महंगे हो चुके है। ऐसे में अगर आप जिओ के कस्टमर है और आपको पुरे 28 दिन के लिए अनलिमिटेड हाई स्पीड इंटरनेट डाटा का उपयोग करना है तो इसके लिए आपको 349 रु का प्लान लेना होगा। इससे पहले छोटे प्लान में भी 5G अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा की सुविधा थी लेकिन अभी 349 रु के प्लान के साथ ही आप 5G अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा ले सकेंगे।

4G यूजर को क्या मिलेगा 349 में

जिन लोगो का 4G फ़ोन है और वो लोग इंटरनेट का उपयोग करते है तो उनके लिए 349 के अलावा अन्य सस्ते प्लान भी जिओ ने रखे है। इसमें 199 रु का प्लान भी शामिल है। हालाँकि 349 रु के प्लान में जिओ यूजर को 2GB इंटरनेट डाटा रोजाना मिलेगा। और इस प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है। इस दौरान आपको अनलिमिटेड कालिंग के साथ SMS की सुविधा मिलेगी। साथ में आपको जिओ सिनेमा , जिओ क्लाउड एवं जिओ टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

5G यूजर को मिलेगा अनलिमिटेड डाटा

जो लोग 4G से 5G में अपडेट हो चुके है। और फ़िलहाल 5G हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग करते है उनके लिए जिओ के 349 रु के प्लान में पुरे 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा इस प्लान में मिलने वाली है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कालिंग के साथ जिओ टीवी , क्लाउड एवं जिओ सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन एवं 100SMS डेली की सुविधा भी मिलने वाली है।

90 दिन के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा

अगर आप 3 महीने के लिए अनलिमिटेड हाई स्पीड इंटरनेट प्लान लेना चाहते है तो आपको 899 रु का प्लान लेना होगा। इस प्लान में पुरे 90 दिनों के लिए वैलिडिटी मिलती है। इस दौरान अनलिमिटेड हाई स्पीड 5G डाटा की सुविधा के साथ अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा एवं जिओ सिनेमा एवं टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। जो लोग 4G यूजर है उनको पुरे 90 दिनों के लिए 2GB प्रतिदिन के हिसाब से डाटा की सुविधा एवं अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिलती है।

Priti Desai

प्रीति देसाई पिछले 6 सालों से बिज़नेस और खेल जगत पर आर्टिकल लिखती है और इन्होने कई बड़े मीडिया हाउस में इन विषयों अपनी सेवाएं दी है। प्रीति ने अपनी स्नातक की पढाई के बाद से ही डिजिटल मीडिया में अपने कदम रखे और तब से लेकर अब तक लगातार इसी क्षेत्र में कार्य कर रही है।

For Feedback - contact@jianews24.com
Join Our WhatsApp Channel