Kia launching 3 new cars in India 2024: किआ भारतीय ग्राहकों को खुशखबर देने वाली है। कंपनी इस साल पूरे 3 नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी में है, जिनमें से एक शानदार इलेक्ट्रिक SUV भी शामिल है। अगर आप गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो थोड़ा रुकिए और देखिए किआ क्या लेकर आ रही है। तो चलिए जानते हैं इन नई कारों के बारे में खास क्या जानकारी है।
1. किआ EV9: जबरदस्त इलेक्ट्रिक SUV
किआ EV9 कंपनी की सबसे दमदार 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV है। इसे पिछले साल ही पेश किया गया था और अब ये पूरी तरह से भारत में इम्पोर्ट होकर इस साल के अंत तक लॉन्च होने वाली है। ये गाड़ी दो ऑप्शन – सिंगल मोटर और डुअल मोटर में आने वाली है। एक बार फुल चार्ज होने पर ये कमाल की रेंज देगी, जो कि WLTP मोड में लगभग 541 किमी है। आसान भाषा में कहें तो आप एक बार फुल चार्ज करके काफी दूर का सफर तय कर सकते हैं।
ये गाड़ी Kia और Hyundai की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक गाड़ियों वाले E-GMP प्लेटफॉर्म पर बनी है। इसका मतलब है कि ये लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस होगी। फीचर्स के मामले में भी ये किसी से कम नहीं है। आपको बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ पूरी तरह से डिजिटल क्लस्टर, ड्राइविंग में मदद करने वाले ADAS फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के OTA अपडेट्स मिलेंगे। कुल मिलाकर ये एक शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ी है जिसे आप देखने के लिए बेताब हो जाएंगे।
2. किआ Clavis: फैमिली मैन की पसंद
दूसरी गाड़ी है नई किआ Clavis। ये एक कॉम्पैक्ट SUV है जिसे अभी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे इस साल के अंत में सबसे पहले साउथ कोरिया में लॉन्च करेगी और फिर भारत समेत कई देशों में बाजार में उतारेगी। ये गाड़ी दिखने में काफी आकर्षक होगी और इसे खासतौर पर फैमिली मैन को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। इसमें आपको आरामदायक केबिन के साथ ही सामान रखने के लिए भी काफी जगह मिलेगी। हालांकि, ये गाड़ी ऑफ-रोडिंग के लिए नहीं बनाई गई है, यानी कि इसमें आपको 4WD फीचर नहीं मिलेगा।
डिजाइन के मामले में ये Kia Soul से काफी इंस्पायर्ड लगती है। ये मौजूदा Sonet से थोड़ी बड़ी होगी। आगे चलकर इसे पेट्रोल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लाया जा सकता है। फिलहाल, इसकी लॉन्च अगले साल 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है।
3. नई जनरेशन वाली किआ Carnival: एमपीवी का बादशाह
पिछले साल किआ ने Carnival के पुराने मॉडल को बंद कर दिया था। लेकिन इस साल कंपनी धमाकेदार वापसी करने वाली है। माना जा रहा है कि किआ नई जनरेशन वाली Carnival को भारत में लॉन्च करेगी। नई Carnival के डिजाइन में काफी बदलाव किए गए हैं और इसका इंटीरियर भी पहले वाले मॉडल से काफी अलग होगा। ये गाड़ी मार्केट में धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और Toyota Innova Hycross को कड़ी टक्कर देगी।
तो ये रहीं किआ की वो 3 धांसू गाड़ियां जिन्हें कंपनी इस साल लॉन्च करने वाली है। अगर आप गाड़ी खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो इन गाड़ियों के लॉन्च का इंतजार जरूर करें।