मैक्सवेल का बाहर होना पड़ा भारी, RCB को मिली करारी हार

By
On:

आईपीएल सीजन 2024 RCB के लिए अच्छा नहीं जा रहा है। 7 में से 6 मैच बंगलोर टीम हार चुकी है। और कल हुए मैच में हार काफी बड़ी थी। सनराइज हैदराबाद टीम ने जो स्कोर खड़ा किया था वो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था। हार के साथ साथ RCB के स्टार प्लेयर मैक्सवेल अंगूठे की चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे है। फ़िलहाल RCB आईपीएल पॉइंट टेबल में सबसे निचले पॉइंट पर है। 10 नंबर पर आ चुकी RCB टीम के लिए इस आईपीएल सीजन से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। सनराइज हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में कल RCB की ओपनिंग जोड़ी को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा।

लगातार बढ़ रही है RCB की मुश्किलें

रॉयल चैलेंजर बंगलौर टीम काफी दिक्क्तों में नजर आ रही है। उनका आल राउंडर प्लेयर मैक्सवेल अंगूठे की चोट के चलते टीम से बाहर चल रहा है। जबकि उनका मिडिल आर्डर लगातार फ्लॉप होता जा रहा है। बोलिंग सेक्शन भी औसत रहा है। पावर प्ले में सबसे कम विकेट लेने वाली टीम बन चुकी है। जो RCB के लिए दिक्क्त बढ़ा रही है। विराट कोहली के आलावा कोई भी प्लेयर RCB के लिए रन बनाने में अब तक कामयाब नहीं हुआ है।

सनराइज हैदराबाद ने बनाया आईपीएल रिकॉर्ड

कल हुए M. Chinnaswamy Stadium में मैच में SRH टीम ने आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। ट्राविस हेड ने ताबड़तोड़ 102 रन एवं हेनरिक कलसेन की 67 रन की पारी की बदौलत हैदराबाद ने 287 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसको चेस करना काफी मुश्किल था। RCB टीम मात्र 267 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई। हालाँकि दिनेश कार्तिक ने टीम को जित दिलाने के लिए काफी प्रयाश किये उन्होंने 87 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमे उन्होंने 7 छक्के एवं 5 चौके जड़े लेकिन उनकी पारी टीम को जित नहीं दिला सकी। टीम का मध्यम क्रम फ्लॉप रहा। जिसके चलते टीम की रन गति धीमी रही और RCB को हार का सामना करना पड़ा।

RCB पर आईपीएल से बाहर होने का खतरा

अब तक हुए सभी मैच में RCB केवल 1 मैच में जित दर्ज कर पाई है। जिसके चलते टीम आईपीएल सीजन 2024 अंक तालिका में सबसे निचे बनी हुई है। इस हार के बाद कप्तान डु प्लेसी ने कहा की मैच में काफी हाई स्कोर बना। जिसको चेस करना आसान नहीं होता। हमे कुछ एक्सपरिमेंट किये जो कारगर नहीं रहे। हमे काफी सुधार करना होगा। टीम को तेज गति से रन बनाना होगा। मानसिक रूप से तैयार रहना होगा।

Priti Desai

प्रीति देसाई पिछले 6 सालों से बिज़नेस और खेल जगत पर आर्टिकल लिखती है और इन्होने कई बड़े मीडिया हाउस में इन विषयों अपनी सेवाएं दी है। प्रीति ने अपनी स्नातक की पढाई के बाद से ही डिजिटल मीडिया में अपने कदम रखे और तब से लेकर अब तक लगातार इसी क्षेत्र में कार्य कर रही है।

For Feedback - contact@jianews24.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment