मुल्लांपुर में मचेगा धमाल, आज भिड़ेंगी पंजाब किंग vs सनराइज हैदराबाद, जाने पिच रिपोर्ट एवं मौसम

By
On:

इस सप्ताह का दूसरा मैच एवं आईपीएल सीजन का 23 वा मैच आज मुल्लांपुर में खेला जायेगा। जो की पंजाब एवं हैदराबाद के बीच खेला जाना है। ये मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर होने वाला है। इस मैच में भिड़ने वाली दोनों ही टीम आईपीएल अंक तालिका में 4 – 4 अंको के साथ 5 एवं 6 स्थान पर बनी हुई है। जबकि टॉप पर राजस्थान रॉयल टीम बनी हुई है। चेन्नई ने भी कल के मैच में जित दर्ज कर 6 अंको के साथ नंबर 4 पर आ चुकी है। आज पंजाब एवं हैदराबाद में मैच होने वाला है। पंजाब एवं हैदराबाद इस आईपीएल सीजन में 4 – 4 मैच खेल चुकी है। जिसमे से दोनों ही टीम 2 – 2 मैच जित कर आ रही है। दोनों ही टीम आज के मैच को जित कर अंक तालिका में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेंगी।

कैसा है मुल्लांपुर का मैदान

आज जो मैच होने वाला है। वो पंजाब टीम का होम ग्राउंड है। ये काफी छोटा मैदान है। ये नया मैदान है। इस पर काफी कम इंटरनेशनल एवं आईपीएल के मैच खेले गए है। पंजाब टीम का ये नया घरेलु मैदान है। यहाँ पर पंजाब टीम दिल्ली कैपिटल के खिलाफ एक मैच खेल चुकी है। इस मैदान पर पंजाब ने पहले फील्डिंग का निर्णय टॉस जित कर किया था जो काफी सही साबित हुआ। और ये मैच पंजाब 4 विकेट से जीती थी। पंजाब की तरफ से सैम करण एवं लिविंग स्टोन ने काफी अच्छी पारी खेली थी। इस मैदान पर आपको हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा। बाउंड्री छोटी होने के कारण चौके छक्के अच्छे लगते है। दिल्ली ने यहाँ पर 174 रन का स्कोर खड़ा किया था। आईपीएल सीजन का दूसरा मैच यहाँ पर खेला गया था।

पेसर को मदद

मुल्लांपुर मैदान पर पेसर को पहली एवं दूसरी दोनों ही परियो में मदद है। स्पिनर को भी मदद मिलती है। यहाँ पर बैलेंस पिच देखने को मिली है। जहा पहली पारी की शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए पिच काफी अच्छी देखने को मिली है। लेकिन दूसरी पारी में शुरुआत में बल्लेबाजों को थोड़ी से दिक्क्त हुई है लेकिन मिडिल ओवर में बल्लेबाजी काफी अच्छी रही है। यहाँ पर अर्शदीप सिंह , हर्षल पटेल ने 2 – 2 विकेट दिल्ली कैपिटल के खिलाफ चटकाए थे। जबकि दूसरी पारी में खलील अहमद एवं कुलदीप यादव को 2 – 2 विकेट मिले थे। पहली पारी में 9 विकेट गिरे थे जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट गिरे थे।

मुल्लांपुर में कैसा रहेगा मौसम

आज होने वाले इस मैच को देखने का पूरा मजा दर्शक ले पाएंगे। क्योकि बारिश की संभावना न के बराबर है। लेकिन तापमान अधिक होने के चलते गर्मी परेशां कर सकती है। रात के समय मैच होने वाला है। ऐसे में थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है। ओस का यहाँ पर असर 10 फीसदी हो सकता है। शाम के समय ओस होने के कारण यहाँ पर टॉस जितने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला कर सकती है। दिल्ली बनाम पंजाब के मैच में भी यही देखने को मिला था।

Priti Desai

प्रीति देसाई पिछले 6 सालों से बिज़नेस और खेल जगत पर आर्टिकल लिखती है और इन्होने कई बड़े मीडिया हाउस में इन विषयों अपनी सेवाएं दी है। प्रीति ने अपनी स्नातक की पढाई के बाद से ही डिजिटल मीडिया में अपने कदम रखे और तब से लेकर अब तक लगातार इसी क्षेत्र में कार्य कर रही है।

For Feedback - contact@jianews24.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment