Vespa Celebrates 140th Anniversary With Limited Edition Scooter: दुनिया की जानी-मानी स्कूटर कंपनी Vespa ने 140 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए कंपनी ने एक स्पेशल स्कूटर भी लॉन्च किया है। ये स्कूटर इतना खास है कि पूरी दुनिया में इसकी सिर्फ 140 यूनिट्स ही बिकेंगी।
इस स्पेशल स्कूटर का नाम “Vespa 140th of Piaggio” रखा गया है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो 18 अप्रैल से 21 अप्रैल 2024 तक इसकी बुकिंग करा सकते हैं। लेकिन रुको जरा! अभी ये खबर थोड़ी निराशाजनक है कि फिलहाल भारत के लिए इसकी कोई बुकिंग उपलब्ध नहीं है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही भारत में भी इस स्कूटर को लॉन्च करेगी।
Vespa 140th of Piaggio: स्पेशल लुक और दमदार परफॉर्मेंस
देखने में ये स्कूटर काफी हटके है। इसे एकदम खास लुक देने के लिए कंपनी ने इसे सफेद रंग में स्पेशल नीले रंग की ग्राफिक्स के साथ पेश किया है। स्कूटर के पीछे की तरफ फेंडर पर “140” की जबरदस्त डिजाइनिंग की गई है।
अगर आप Vespa के पुराने स्कूटरों के दीवाने रहे हैं तो भी ये स्कूटर आपको जरूर पसंद आएगा। स्कूटर का डिजाइन भले ही नया हो, लेकिन देखने में ये बिल्कुल क्लासिक Vespa स्कूटर जैसा ही लगता है। साथ ही इसमें आपको आज के जमाने के फीचर्स भी मिल जाएंगे। स्कूटर में आगे की तरफ गोल हेडलाइट, हैंडल के पास पोजिशन लैंप के साथ टर्न सिग्नल, आरामदायक सिंगल सीट, और आकर्षक ब्लू रंग के अलॉय व्हील रिम्स दिए गए हैं।
Vespa 140th of Piaggio: पावर और फीचर्स का कॉम्बो
स्कूटर देखने में जितना आकर्षक है, उतना ही दमदार भी है। इसमें कंपनी ने 278cc का दमदार इंजन लगाया है। ये इंजन अच्छी खासी रफ्तार देने के साथ-साथ माइलेज के मामले में भी कमाल का है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 30.3 किलोमीटर तक चल सकता है।
अब फीचर्स की बात करें तो Vespa 140th of Piaggio में आपको पूरी तरह से डिजिटल डैशबोर्ड, एलईडी लाइट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कीलेस स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिल जाएगा।
तो कैसा लगा आपको ये स्पेशल एडिशन स्कूटर? हमें उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च करेगी। वैसे आप कमेंट में बता सकते हैं कि आपको ये कैसा लगा और क्या आप इसे खरीदना पसंद करेंगे?