आज से 18 सितम्बर तक बैंक रहेंगे बंद, जाने किन किन स्थानों पर होगी छुट्टी

By
On:

Bank हॉलिडे 2024 : देश में त्योहारी सीजन चल रहा है। जिसके चलते कई छुट्टिया आने वाली है। और इन छुट्टी के दौरान बैंक भी बंद रहने वाले है। फ़िलहाल आपको बता दे की आज 14 सितम्बर 2024 से लेकर 1 सितम्बर 2024 तक बैंक की छुट्टी रहने वाली है। हालाँकि इस दौरान आपको UPI , ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम कार्ड सुविधा मिलती रहेगी।

बैंको की छुट्टियों के चलते ब्रांच सम्बन्धित कार्य प्रभावित होने वाले है। इसमें बैंक में होने वाले कॅश जमा, फिक्स्ड डिपाजिट, चेक सहित अन्य ब्रांच में होने वाले कार्य प्रभावित होने वाले है। आज और कल तो पुरे देश में ही बैंक बंद रहने वाले है। इन दो दिनों के दौरान बैंकिंग का कोई कार्य आप नहीं करवा पाएंगे।

बैंको में रहेगी 18 सितम्बर तक छुट्टी

आज 14 सितम्बर को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंको में छुट्टी रहने वाली है। पुरे देश में बैंकिंग शाखाओ में कार्य बाधित रहने वाला है। जबकि 15 सितम्बर के दौरान रविवार होने के कारण पुरे देश में बैंक बंद रहने वाले है। जबकि 16 सितम्बर 2024 को चेन्नई, जम्मू , देहरादून, इम्फाल, हैदराबाद, बंगलौर, अहमदाबाद में बारवफात के चलते बैंको का कार्य प्रभावित होने वाला है। इस महीने 17 सितम्बर 2024 को मिलाद उन नबी होने के चलते बैंको में कार्य बाधित रहेगा। 18 सितम्बर को गंगटोक में पंग लहबसोल होने के कारण बैंकिंग कार्य स्थगित रहने वाले है।

ये कार्य होंगे प्रभावित

बैंको में सरकारी छुट्टी के चलते केवल वो कार्य प्रभावित होते है। जो केवल ब्रांच के जरिये पूर्ण हो सकते है। जैसे की चेक, कॅश जमा, FD डिपाजिट, नए अकॉउंट खोलना, केवाईसी की प्रक्रिया (ब्रांच के माध्यम से) आदि कार्य प्रभावित होंगे। जबकि ऑनलाइन मनी ट्रांसफर, UPI पेमेंट, एटीएम सुविधा आदि इसमें प्रभावित नहीं होगी। ये सुविधा 24 घंटे चालू रहने वाली है।

Priti Desai

प्रीति देसाई पिछले 6 सालों से बिज़नेस और खेल जगत पर आर्टिकल लिखती है और इन्होने कई बड़े मीडिया हाउस में इन विषयों अपनी सेवाएं दी है। प्रीति ने अपनी स्नातक की पढाई के बाद से ही डिजिटल मीडिया में अपने कदम रखे और तब से लेकर अब तक लगातार इसी क्षेत्र में कार्य कर रही है।

For Feedback - contact@jianews24.com
Join Our WhatsApp Channel