LIC में कमाई का सुनहरा मौका, नौकरी के साथ करें ये काम, कमाई होगी डबल

Written by Priti Desai

Published on:

भारतीय जीवन बिमा निगम देश की सबसे बड़ी बिमा कंपनी होने के साथ साथ में सरकारी बिमा कंपनी है और मौजूदा समय में लाखों की संख्या में लोग इसके साथ जुड़कर काम कर रहे है। LIC की तरफ से अपने साथ जुड़कर काम करने वालो को काफी तगड़ी कमाई करवाई जा रही है और आपके पास भी अब सुनहरा मौका आया है।

अगर आप नौकरी करते है तो भी आप LIC के साथ में जुड़कर इस काम को कर सकते है और इसको करने में ज्यादा झंझट भी नहीं है। LIC के साथ में जुड़कर आपको कैसे काम करना है और इसमें आपको किन किन प्रक्रियाओं को पूरा करना होता है उसके लिए इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल में हम LIC के साथ मिलकर कैसे काम किया जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी दे रहे है।

LIC के साथ कैसे काम करें

LIC देश की सबसे बड़ी बिमा कंपनी है और साल 1956 से लगातार देश के नागरिकों को बेहतरीन बिमा का लाभ प्रदान कर रही है। LIC के साथ में मिलकर आप आसानी से काम कर सकते है। LIC की तरफ से बिमा एजेंट बनने पर आपको काफी अच्छी कमाई करने के मौका दिया जा रहा है।

LIC एजेंट कंपनी का एक बहुत बड़ा नेटवर्क होता है जो सीधे लोगों के साथ में जुड़ता है उन सभी लोगों को बिमा के बारे में जानकारी देने के साथ साथ में उनकी बिमा पॉलिसी को खुलवाने और मच्योरिटी पर उनको लाभ दिलवाने का काम करते है। इसके अलावा भी एजेंट कंपनी के बहुत सारे कामों को अंजाम देते है।

LIC एजेंट कैसे बनते है

अगर आप LIC के साथ में जुड़कर काम करना चाहते है तो आपको बता दे की इसके लिए कंपनी की तरफ से कुछ नियम और शर्तों को लागु किया हुआ है। इन सभी नियम और शर्तों के अनुसार ही कंपनी किसी भी व्यक्ति को बिमा एजेंट के रूप में अपने साथ में काम करने का मौका देती है।

बिमा एजेंट बनने के लिए व्यक्ति की आयु कम से कम 18 साल की होनी जरुरी है और साथ में कम से कम 10वीं या 12वीं कक्षा पास होना भी बहुत जरुरी होता है। इसके साथ में आपको LIC के साथ जुड़ने के लिए अपने एरिया के DO से मिलना होता है और आगे की प्रक्रिया को पूरा करना होता है।

देनी होतीं है परीक्षा और करनी होगी ट्रेनिंग

बिमा एजेंट के लिए आपका नामांकन होने के बाद में कंपनी की तरफ से बिमा एजेंट को लगभग 25 घंटे की ट्रेनिंग प्रक्रिया से गुजरना होता है और इस दौरान आपको कंपनी के बिमा के बारे में और सभी प्रोसेस के बारे में कंपनी के अधिकारी अच्छे से समझते है और आपको ट्रेंड करते है।

इसके अलावा आपको बता दें की कंपनी की तरफ से बीमा नियमों और एलआईसी प्रोडक्ट की समझ को लेकर IRDA की तरफ से परीक्षा भी पास करनी होतीं है। इसके करने के बाद आगे का कार्य करने की अनुमति होतीं है। जब आप ये परीक्षा को पूरा कर लेते है तो फिर कंपनी की तरफ से आपको एलआईसी एजेंट का लाइसेंस दिया जाता है।

जब आपको लआईसी एजेंट का लाइसेंस मिल जाता है तो फिर कंपनी की तरफ से ये प्रमाणित हो जाता है की आपक LIC की बिमा पॉलिसी कको बेच सकते है। इसके बारे में अगर आप और अधिक जानकारी हासिल करना चाहते है तो आपको LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है और वहां आपको सभी डिटेल मिल जायेंगी।

About Priti Desai

प्रीति देसाई पिछले 6 सालों से बिज़नेस और खेल जगत पर आर्टिकल लिखती है और इन्होने कई बड़े मीडिया हाउस में इन विषयों अपनी सेवाएं दी है। प्रीति ने अपनी स्नातक की पढाई के बाद से ही डिजिटल मीडिया में अपने कदम रखे और तब से लेकर अब तक लगातार इसी क्षेत्र में कार्य कर रही है।

For feedback: contact@jianews24.com
WhatsApp Follow Button
WhatsApp Logo

Leave a Comment