Sukanya Samriddhi Yojana – सरकार की तरफ से देश की बेटियों के लिए बहुत ही बेहतरीन स्कीम को चलाया गया है जिसमे अभिभाकों के द्वारा अपनी बेटी के नाम से निवेश किया जाता है और उस निवेश पर सरकार की तरफ से तगड़ी ब्याज दरों का लाभ देकर बेटियों के आने वाले भविष्य को सुनहरा करने का काम किया जा रहा है।
अगर आप एक बेटी के पिता है और अभी तक अगर आपने इस स्कीम में बेटी के नाम से खाता नहीं खुलवाया है तो आपको अब देरी नहीं करनी चाहिए। इस स्कीम में कुछ हजार के निवेश से ही आप बिटिया को 21 साल के बाद में 44 हजार रूपए की मालकिन बना सकते है। चलिए जानते है सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस स्कीम के बारे में विस्तार से और आपको बताएंगे की कैसे आप इस स्कीम में निवेश करने बिटिया को आसानी के साथ में 44 लाख रुपए तक का लाभ दिलवा सकते है।
Sukanya Samriddhi Yojana Detail
सरकार की तरफ से जो स्कीम चलाई जा रही है उस स्कीम का नाम है सुकन्या समर्द्धि योजना और इस योजना में ही निवेश करके आप बेटी को आसानी से लखपति बना सकते है। सरकार की तरफ से इस योजना के तहत बेटियों को काफी बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। आपको बता दें की इस स्कीम को सरकार की तरफ से साल 2015 में शुरू किया गया था और इस स्कीम को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम ने अंतर्गत शुरू किया गया है।
इस स्कीम में निवेश करने की उम्र अधिकतम 10 साल की है यानि की आप 10 साल की आयु तक ही इस स्कीम में बेटी का खाता खुलवा सकते है। इसके अलावा एक परिवार में अगर दो बेटियां है तो दोनों को ही इस योजना का लाभ मिलता है। इस स्कीम में निवेश करने की अवधी 15 साल की है लेकिन मच्योरिटी की समय अवधी को 21 साल निर्धारित किया गया है।
स्कीम में निवेश करने के बाद में जब बेटी की उम्र 18 साल की होती है तो आप इस स्कीम में निवेश किये गए पैसे में से बेटी की पढाई के लिए कुछ पैसे निकाल सकते है ताकि उसकी अच्छी पढाई करवाई जा सके। इसके अलावा आपको बता दें की इस स्कीम में निवेश के बाद में बेटी की शादी के समय भी आप पैसे की निकासी कर सकते है ताकि शादी के खर्चों को आसानी से पूरा किया जा सके।
44 लाख का लाभ कैसे मिलेगा
अगर आप इस स्कीम में निवेश करके बेटी को 44 लाख का रिटर्न का तोहफा देना चाहते है तो आपको इस स्कीम में हर महीने 8000 रूपए का निवेश करना होगा। हर महीने 8 हजार के हिसाब से 15 साल की अवधी में आपकी तरफ से इस स्कीम में कुल 14 लाख 40 हजार का निवेश किया जाता है।
इस पैसे पर सरकार की तरफ से बेटियों को 8.2 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। इस ब्याज दर से गणना करने के बाद में 21 साल की अवधी पूरी होने पर सरकार की तरफ से बेटी को 29 लाख 93 हजार 650 रूपए ब्याज के रूप में दिए जाते है। 21 साल के बाद में कुल 44 लाख 33 हजार 650 रूपए दिए जाते है जिसमे निवेश की राशि और ब्याज दोनों ही शामिल होते है।
लाखों लोगों ने खुलवाया है खाता
सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस स्कीम में अभी तक देश के लाखों लोगों ने अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवाया हुआ है और निवेश कर रहे है। इस स्कीम में आप भी अगर अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवाना चाहते है तो आपको इसके लिए सरकारी बैंक में या फिर डाकघर में जाकर इस स्कीम में खाता खुलवाना होता और उसके बाद में निवेश करना होगा।
इस स्कीम में सालाना कम से कम 250 रूपए निवेश करने जरुरी होते है और अधिकतम निवेश की अगर बात करें तो इस स्कीम में आप बेटी के नाम से एक साल में अधिकतम 1 लाख 50 हजार का निवेश कर सकते है। अगर आप सालाना न्यूनतम निवेश नहीं करते है तो सरकार की तरफ से खाते को निष्क्रिय कर दिया जाता है और जब आप खाते को फिर से शुरू करवाते है तो आपको 50 रूपए सालाना के हिसाब से पेनल्टी देनी होती है।