Home » खुली छत और रफ्तार का जादू: मासेराटी ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक बिजली से चलने वाली GranCabrio Folgore कार! जानिए इसके बारे में सबकुछ
Posted inAutomobiles

खुली छत और रफ्तार का जादू: मासेराटी ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक बिजली से चलने वाली GranCabrio Folgore कार! जानिए इसके बारे में सबकुछ

Open roof and magic of speed: Maserati launches its new electric GranCabrio Folgore car! Know everything about it

Maserati GranCabrio Folgore Electric Car: कुछ ही समय पहले मशहूर लग्जरी कार कंपनी मासेराटी ने अपनी ग्रैनकैब्रियो कार को दिखाया था। अब कंपनी ने उसी कार का इलेक्ट्रिक वर्जन “ग्रैनकैब्रियो फोल्गोर” पेश कर दिया है। ये इलेक्ट्रिक कार इटली की इस लग्जरी कार निर्माता कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। मासेराती के पास पहले से ही ग्रैन टूरिस्मो फोल्गोर और ग्रेकेल फोल्गोर मौजूद हैं।

Maserati GranCabrio Folgore: डिजाइन में स्टाइल के साथ प्रैक्टिकलिटी का मेल

ग्रैनकैब्रियो फोल्गोर देखने में काफी हद तक ग्रैन टूरिस्मो फोल्गोर जैसी ही लगती है। फर्क सिर्फ इतना है कि फोल्गोर में खुलने वाली छत दी गई है। दोनों कारों में आगे की तरफ चौकोर हेडलाइट्स हैं, जो कि कंपनी के आइकॉनिक ट्राइडेंट लोगो वाली बड़ी ग्रिल के दोनों ओर लगी हैं। दोनों गाड़ियों के पहियों का डिजाइन भी एक जैसा है और दोनों पर ही फोल्गोर की बैजिंग देखने को मिलती है।

खास बात ये है कि इस कार की छत को आप 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में भी खोल या बंद कर सकते हैं। छत को खोलने में 14 सेकंड और बंद करने में 16 सेकंड लगते हैं। साथ ही सर्द मौसम में गर्दन को गर्म रखने के लिए सीटों में ही हीटिंग सिस्टम दिया गया है।

Maserati GranCabrio Folgore: अल्ट्रा मॉडर्न इंटीरियर और टेक्नॉलजी

अंदर की बात करें तो ग्रैनकैब्रियो फोल्गोर का डिजाइन भी ग्रैन टूरिस्मो फोल्गोर जैसा ही है। कार में आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंटर कंसोल पर लगा 8.8 इंच का दूसरा डिस्प्ले और ड्राइवर के सामने 12.2 इंच का डिजिटल डिस्प्ले मिलता है। मासेराटी की परंपरा को बनाए रखते हुए ग्रैनकैब्रियो फोल्गोर में भी डैशबोर्ड के बीच में घड़ी दी गई है। लेकिन ये कोई साधारण घड़ी नहीं है, बल्कि एक छोटा डिजिटल डिस्प्ले है जिसे आप अपनी पसंद का डिस्प्ले सेट कर सकते हैं।

Maserati GranCabrio Folgore: दमदार परफॉरमेंस और तेज रफ्तार

ग्रैनकैब्रियो फोल्गोर में वही T-शेप की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो ग्रैन टूरिस्मो फोल्गोर में दिया गया है। इसकी 92.5 kWh की बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर 447 किमी तक चल सकती है। कंपनी का दावा है कि 270 kW DC फास्ट चार्जर की मदद से मात्र 18 मिनट में ही इस कार की बैटरी को 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

ये शानदार कार तीन इलेक्ट्रिक मोटरों और फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। ये कार 751 bhp (और खास MaxBoost मोड में 818 bhp) की पावर और 1350 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह मात्र 2.8 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 290 किमी प्रति घंटा है।

Maserati GranCabrio Folgore: ड्राइविंग मोड्स

ग्रैनकैब्रियो फोल्गोर में चार ड्राइव मोड्स मिलते हैं – Max Range, GT, स्पोर्ट और कोरसा। इन मोड्स को स्टीयरिंग व्हील पर दिए गए नॉब से चुना जा सकता है। मैक्स रेंज मोड ज्यादा से ज्यादा दूरी तय करने के लिए बनाया गया है। वहीं GT मोड गाड़ी का डिफॉल्ट मोड है। स्पोर्ट और कोरसा मोड में ड्राइवर गाड़ी की पूरी पावर का इस्तेमाल कर सकता है।

मासेराटी की ग्रैनकैब्रियो फोल्गोर दुनिया की चुनिंदा खुली छत वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। इसके अलावा MG साइबरस्टर, Fiat 500e कैब्रिओ (और इसकी अबार्थ वर्जन), मिनी इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल और पिनिनफेरिना B95 जैसी गाड़ियां भी मौजूद हैं।

Jia News 24 is a Hindi news website that was launched on February 25, 2020. For several years, we have provided our readers with an exceptional news experience, maintaining our reputation by delivering news with integrity and truthfulness. At Jia News 24, we have always presented news to our readers independently and impartially, and we will continue to do so in the future.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *