Home » यशश्वी जायसवाल के परफॉरमेंस पर सवाल, जयपुर में होगा आज राजस्थान रॉयल एवं गुजरात टाइटन का मैच
Posted inSports

यशश्वी जायसवाल के परफॉरमेंस पर सवाल, जयपुर में होगा आज राजस्थान रॉयल एवं गुजरात टाइटन का मैच

yashsvi jayaswal

आज राजस्थान रॉयल एवं गुजरात टाइटन के बिच मैच होने जा रहा है। शाम के 7 बजकर 30 मिनट पर ये मैच शुरू होने वाला है। ये मैच आप लाइव जिओ सिनेमा एवं स्टार स्पोर्ट पर देख सकते है। आज के मैच में यशश्वी जायसवाल के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहा है। इस आईपीएल सीजन में यशश्वी जायसवाल का बल्ला खामोश रहा है। जबकि टीम को उनके बेहतरीन प्रदर्शन की जरुरत है। गुजरात टाइटन टीम और राजस्थान रॉयल में अब तक हुए मुकाबले में GT की टीम राजस्थान रॉयल पर भारी नजर आ रही है। लेकिन आग यशश्वी को बल्ले से प्रदर्शन करना जरुरी होगा।

आज का मैच राजस्थान रॉयल के होम ग्राउंड सवाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर में होने जा रहा है। जहा पर यशस्वी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। लगातार मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं आये है। लेकिन आज का दिन उनके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। वही पर गुजरात टाइटन टीम पूरी तरह से फॉर्म में नजर आ रही है। हालाँकि इस आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल टीम अपने सभी मैच जित कर 8 पॉइंट के साथ टॉप पर बनी हुई है। लेकिन आज उस टीम के साथ मुकाबला होने वाला है। जिसके बल्लेबाजों को राजस्थान रॉयल के खिलाफ खेलना पसंद है। ये हाई स्कोरिंग मुकाबला होने वाला है।

कैसा रहेगा मौसम

जयपुर में होने जा रहे इस मैच में बारिश की संभावना काफी कम है। लेकिन बादल छाए रहने की संभावना है। मुकाबला रात के समय होने वाला है । ऐसे में ओस की भूमिका भी रहने वाली है। इस मैदान पर आईपीएल सीजन के 3 मैच खेले जा चुके है। जिसमे ओस का असर देखने को मिला है। हालाँकि यहाँ पर स्पिनर एवं पेसर दोनों ही तरह के गेंदबाज को मदद मिलती रही है। तो आज के मैच में भी जो टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी का निर्णय ले सकती है।

बटलर एवं संजू की फॉर्म

राजस्थान रॉयल टीम के बल्लेबाज जोन्स बटलर एवं संजू सेमसन फ़िलहाल फॉर्म में चल रहे है। उनके बल्ले से कई अच्छी पारी आ चुकी है। हाल ही के मैच में बटलर के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली थी। जबकि पिछले 3 मैच में उनका प्रदर्शन काफी ख़राब रहा था। वही पर यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन पिछले 4 मैचों में काफी खराब रहा है। आज उनसे अच्छी पारी खेलने की उम्मीद है। वही पर गुजरात टाइटन के बल्लेबाज शुभमन गिल काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे है। साथ में ही साई सुदर्शन भी काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे है। गुजरात टीम का प्रदर्शन राजस्थान रॉयल के खिलाफ काफी अच्छा रहा है।

आईपीएल का 24 वा मैच

अब तक आईपीएल सीजन के 23 मैच खेले जा चुके है। और ये 24 वा मैच आज जयपुर में होने जा रहा है। राजस्थान रॉयल अपने चारो मैच जीतकर टॉप पर चल रही है जबकि गुजरात टाइटन 3 मैच हार चुकी है। अब तक 5 मैच खेल चुकी है। आज गुजरात के जितने के चांस काफी अधिक नजर आ रहे है। फ़िलहाल गुजरात अंक तालिका में 7 नंबर पर है।

प्रीति देसाई पिछले 6 सालों से बिज़नेस और खेल जगत पर आर्टिकल लिखती है और इन्होने कई बड़े मीडिया हाउस में इन विषयों अपनी सेवाएं दी है। प्रीति ने अपनी स्नातक की पढाई के बाद से ही डिजिटल मीडिया में अपने कदम रखे और तब से लेकर अब तक लगातार इसी क्षेत्र में कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *