Home » BSNL लेकर आया किफायती प्लान, 70 दिन तक सबकुछ भर भर के, जाने डिटेल
Posted inBusiness

BSNL लेकर आया किफायती प्लान, 70 दिन तक सबकुछ भर भर के, जाने डिटेल

BSNL brings affordable plan, full coverage of everything for 70 days, know details

BSNL Best Recharge Plan – बीएसएनएल की तरफ से एक धांसू रिचार्ज प्लान अपने ग्राहकों के लिए पेश कर दिया गया है और जो भी बीएसएनएल के ग्राहक है उनके लिए ये प्लान काफी काम आने वाला है। ये बेहतरीन मौका बीएसएनएल की तरफ से लाया गया है।

बीएसएनएल हमेशा से ही अपने ग्राहकों के लिए किफायती प्लान लाये जाते है और मौजूदा समय में जो भी रिचार्ज प्लान है वो सभी राज्यों के ग्राहकों के लिए काफी बेहतरीन साबित हो रहे है। चलिए जानते है बीएसएनएल के इस नए रिचार्ज प्लान के बारे में –

BSNL 70 Days Recharge Plan

बीएसएनएल की तरफ से ग्राहकों के लिए जो बेहतरीन प्लान पेश किया है उसमे पुरे 70 दिन की वैधता दी जा रही है। इस रिचार्ज प्लान में बीएसएनएल की तरफ से बाकि के रिचार्ज प्लान की तरह ही ग्राहकों को और बाकि के सारे लाभ दिए जा रहा है।

इस रिचार्ज प्लान को बीएसएनएल की तरफ से ग्राहकों के लिए 197 रूपए में पेश किया गया है जिसमे भर भर के सारे लाभ कंपनी की तरफ से दिए जा रहे है। आपको बता दें की बीएसएनएल देश की एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी है और ये कंपनी भारत के हर कोने को कवर करती है।

प्लान के बेनिफिट्स

बीएसएनएल अपने ग्राहकों को इस नए रिचार्ज प्लान के तहत अनलिमिटेड वॉइस कालिंग का लाभ दे रहा है और साथ में आपको रोजाना 100 Free SMS का लाभ भी बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान में मिलते है।

इसके अलावा आपको बता दें की कंपनी की तरफ से अपने ग्राहकों को इस प्लान के तहत रोजाना 2 GB इंटरनेट भी फ्री में इस्तेमाल करने के लिए दिया जा रहा है। साथ में किसी दिन अगर आपका इंटरनेट ख़त्म भी हो जाता है तो आपको स्लो स्पीड में इंटरनेट का लाभ मिलता रहने वाला है।

BSNL 107 Rupee Plan

बीएसएनएल का एक और रिचार्ज प्लान है जो ग्राहकों को मौजूदा समय में काफी पसंद आ रहा है और इस रिचार्ज प्लान को भी काफी अधिक रिचार्ज किया जा रहा है।

कंपनी की तरफ से इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 35 दिन की वैधता कंपनी दे रही है जिसमे आपको 200 मिनट का टॉक टाइम भी दिया जा रहा है। आपको बता दें की इस प्लान में ग्राहक 3 GB इंटरनेट डेटा भी फ्री में दिया जा रहा है।

Jia News 24 is a Hindi news website that was launched on February 25, 2020. For several years, we have provided our readers with an exceptional news experience, maintaining our reputation by delivering news with integrity and truthfulness. At Jia News 24, we have always presented news to our readers independently and impartially, and we will continue to do so in the future.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *