मौजूदा समय में हेलमेट नहीं पहन कर बाइक चलाने वालों की संख्या काफी ज्यादा है और ऐसे लोग खुद तो मिसिबत में पड़ते ही हैं साथ में उनको देखकर और भी लोग ऐसा ही करते है। अब ट्रैफिक पुलिस तो हर एक बाइक वाले के साथ साथ चल नहीं सकती है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस इन लोगों के चालान काटती है ताकि ये लोग आगे से हमेशा हेलमेट लगाकर ही बाइक को चलाएं।
लेकिन अब ट्रैफिक का एक और नया नियम आ गया है जिसमे आप हेलमेट लगाकार भी अगर बाइक चला रहे है तो आपका चालान कट सकता है। ये नियम अगर फॉलो नहीं किया तो आपको इसके लिए जुरमाना देना पड़ सकता है। चलिए जानते है इस नए नियम के बारे में जिसमे कहा जा रहा है की 2000 रूपए तक का जुरमाना आपको देना पड़ सकता है।
बाइक चलाने वाले सभी लोग ध्यान दे
मौजूदा समय में ऐसे लोग आपको बाइक चलते दिखाई दे जायेंगे जो हेलमेट तो लगाते है लेकिन सिर्फ पुलिस के दर से और ऐसे लोगों को इस बात से कोई लेना देना नहीं होता की हेलमेट को सही तरीके से पहना है या नहीं। इसके लिए अब ट्रैफिक का नया नियम आ गया है जिसमे ये साफ कर दिया गया है की अगर आपने हेलमेट को सही तरीके से नहीं पहना है तो आपको 2 हजार रूपए का जुरमाना देना होगा।
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अब बाइक चलाने वालों को और भी सतर्क होने की जरुरत है और अगर आपने अब हेलमेट को सही तरीके से नहीं पहना है या फिर हेलमेट पहना है लेकिन उसकी स्ट्रिप को ठीक से फासिंग नहीं किया है तो आपको 2 हजार का चालान भरना होगा। ऐसे में अगर आप बाइक राइडिंग करते है तो अब आपको इस नियम के बारे में भी ध्यान रखना होगा। पुलिस आपको कभी भी रोक कर आपके हेलमेट को चेक कर सकती है की आपने हेलमेट को सभी तरीके से पहना है या नहीं।
बिना हेलमेट इतने का कटेगा चालान
आपको बता दें की जो लोग बिना हेलमेट के बाइक राइडिंग करते है उन लोगों को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1 हजार रूपए का जुरमाना देना होता है। मोटर व्हीकल एक्ट 194डी के तहत लोगों का चालान ट्रैफिक पुलिस के द्वारा किया जाता है और साथ में आप अपनी जिंदगी के साथ में खिलवाड़ करते है वो तो सबसे अधिक खतरे वाली बात होती है। इसके अलावा आपको ये भी ध्यान में रखना है की आपको चालान से बचाव तभी हो सकता है जब आपने BIS रजिस्टर्ड हेलमेट को पहना हुआ है। नहीं तो आपको जुरमाना देना ही होगा।