8th pay commission: 8वें वेतन आयोग को लेकर बड़ी खबर आई, केंद्रीय कर्मचारियों की होने वाली है मौज

Written by Jia News Desk

Published on:

8th pay commission latest update – 8वें वेतन आयोग को लेकर बड़ी खबर आई, केंद्रीय कर्मचारियों की होने वाली है मौज। काफी दिनों से केंद्रीय कर्मचारी 8वें वेतन आयोग को लागु करने की मांग कर रहे है और इसी के चलते अब उनके लिए के बड़ी खबर भी निकलकर सामने आ रही है।

8वें वेतन आयोग को लेकर अब चर्चाएं काफी तेज हो चुकी है और उम्मीद जताई जा रही है की अब जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को इससे जुडी अच्छी खबर सरकार की तरफ से मिलेगी।

मौजूदा समय में देश में करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी है और लगभग 67 लाख के करीब केंद्रीय सरकार के पेंशन धारक है जिनको 8वें वेतन आयोग के लागु होने से फायदा मिलने वाला है। सरकार की तरफ से इसको लेकर जल्द ही घोषणा की जा सकती है। उम्मीद जताई जा रही है की चुनावों के बाद में नई सरकार के आते ही सबसे पहले इसकी घोषणा जरूर की जायेगी।

मौजूदा मोदी सरकार की तरफ से तो अभी ये साफ किया गया था की सरकार के पास में 8वें वेतन आयोग को लेकर अभी कोई भी प्रस्ताव नहीं आया है और अगर आया होता तो सकरार उस पर अब तक जरूर फैसला ले चुकी होती।

आपको बता दें की खबर यही आ रही है की जैसे ही इलेक्शन ख़त्म होने के बाद में नई सरकार बनकर आती है तो तुरंत 8वें वेतन आयोग को लेकर फैसला आने की उम्मीद है।

आपको बता दें की देश में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हर 10 साल में एक बाद वेतन आयोग को लागु किया जाता है और इससे पहले 2013 में कोंग्रेस की सरकार की तरफ से इसको लागु किया गया था।

अब 8वें वेतन आयोग के लागु होने का समय आ चूका है। ये वेतन आयोग लागु होने के बाद में सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों की सैलरी में काफी बदलव आने वाला है और उनको अधिक पैसे मिलने लगेंगे।

About Jia News Desk

जिआ न्यूज़ 24 एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है जिसकी शुरआत 25 फरवरी 2020 को की गई थी। कई सालों से अपने पाठकों को हमने काफी बेहतरीन ख़बरों का एक्सपेरिएंस दिया है और सच के साथ में ख़बरों को पेश करके हमने अपनी प्रतिष्ठा को बरक़रार रखा है। जिआ न्यूज़ 24 पर हमने हमेशा एक स्वतंत्र और निष्पक्षता के साथ में अपने पाठकों को ख़बरों से रूबरू करवाया है और आगे भी करवाते रहेंगे।

For feedback: contact@jianews24.com
WhatsApp Follow Button
WhatsApp Logo

Leave a Comment