Canara Bank FD स्कीम में निवेश पर मिल रहा है तगड़ा पैसा, जानें ब्याज दर

Written by Priti Desai

Published on:

Canara bank fd schemeCanara Bank FD Scheme – केनरा बैंक अपनी एफडी स्कीम में निवेश करने पर ग्राहकों को अब पहले से ज्यादा ब्याज दरों का लाभ दे रहा है जिसके चलते अब ग्राहक आसानी से लाखों रुपये की कमाई कर सकते है। केनरा बैंक देश के प्राइवेट सेक्टर का काफी बड़ा बैंक है और हमेशा से अपने ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस देता आ रहा है।

केनरा बैंक एफडी में ब्याज दर क्या है

बैंक की तरफ से काफी आकर्षक ब्याज दरें ग्राहकों को दी जा रही है जो कि निवेश के बाद में आपको तगड़ी कमाई करने का मौका दे रही है। मौजूदा समय की बात करें तो बैंक में अपने ग्राहकों को एफडी में निवेश करने पर 1 साल की अवधि के लिए निवेश करने पर 6.85 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है।

इस एक साल की अवधी के लिये आप जो  भी पैसा निवेश करते है उस पर आपको काफी अधिक पैसा ब्याज के रूप में वापस दिया जाता है। उदाहरण के लिये इसमे यदि आप अपने 1 लाख रुपये को निवेश करते है तो बैंक की तरफ से आपको 1 साल के बाद में 7028 रुपये ब्याज के रूप में दिए जाते है। 

लंबी समय अवधि का करें चुनाव

ऐसे ही यदि आपको बैंक की एफडी स्कीम में अधिक पैसा निवेश करते है तो आपको अधिक ब्याज मिलता है। किसी भी बैंक की एफडी स्कीम में जब भी आप अपने पैसे को निवेश करते है तो आपको ये ध्यान रखना है कि हमेशा लंबी समय अवधि के लिए निवेश करें। केनरा बैंक की लंबी समय अवधि में भी आपको बैंक की तरफ से काफी अच्छी ब्याज दरों लाभ मिल जाता है।

डाकघर भी दे रहा है तगड़ी ब्याज दर

डाकघर की तरफ से भी अपने ग्राहकों को मौजूदा समय मे काफी तगड़ी ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। डाकघर की एफडी स्कीम में अगर आपने 5 साल की अवधि की एफडी में निवेश कर दिया है तो आपको डाकघर 7.5 फीसदी सालाना की दर से ब्याज का लाभ देता है।

इसके अलावा 1 साल के निवेश पर 6.5 फीसदी, 2 साल के निवेश पर 7.00 फीसदी ओर 3 साल के लिये डाकघर की एफडी में निवेश करने पर आपको 7.10 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिल जाता है। इसके अलावा कई और भी बैंक हैं जो अपनी एफडी स्कीम में निवेश करने पर ग्राहकों को काफी अच्छी ब्याज दरों का लाभ दे रहे है।

घटने वाली है ब्याज दर

बैंक की बचत योजनाओं के जानकारों के अनुसार निवेश करने का इससे बेहतरीन समय कोई और नही हो सकता है। इसलिए ये मौका है जो कि हाथ से नही जाने देना चाहिये। बताया जा रहा है कि आने वाले समय मे एफडी स्कीम की ब्याज दरों में कटौती होने के आसार नजर आ रहे है और अगर ऐसा होता है तो ये काफी निराश करने वाला हो सकता है।

About Priti Desai

प्रीति देसाई पिछले 6 सालों से बिज़नेस और खेल जगत पर आर्टिकल लिखती है और इन्होने कई बड़े मीडिया हाउस में इन विषयों अपनी सेवाएं दी है। प्रीति ने अपनी स्नातक की पढाई के बाद से ही डिजिटल मीडिया में अपने कदम रखे और तब से लेकर अब तक लगातार इसी क्षेत्र में कार्य कर रही है।

For feedback: contact@jianews24.com
WhatsApp Follow Button
WhatsApp Logo

Leave a Comment