EPFO Big Update: पीएफ खाताधारकों को होने वाली है दिक्कत, तुरंत करना होगा ये काम

Written by Jia News Desk

Published on:

Aadhar Card Linking – मौजूदा समय में देश में करोड़ों की संख्या में प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी मौजूद है जिनका हर महीने सैलरी से PF का पैसा काटा जाता है। ऐसे में इन सभी कर्मचारियों को अब EPFO की तरफ से लागु किये गए नये नियम का भी पालन करना होगा अन्यथा सभी को आने वाले समय में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

कर्मचारियों को उनकी सैलरी से काटे गए पैसे पर सरकार की तरफ से काफी तगड़ा ब्याज दिया जाता है तथा वो पैसा कर्मचारियों के आने वाले भविष्य के लिए उनकी जमा पूंजी होती है। चलिए आपको बताते है की सरकार की तरफ से कौन से नये नियम को लागु कर दिया है जिसको समय पर नहीं करने पर सबको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

PF Account को आधार से करवाएं लिंक

अगर आप प्राइवेट जॉब करते है और आपका हर महीने सैलरी से EPF में अंशदान होता है तो आपको बता दें की सरकार ने कुछ नियमों में अब बदलाव कर दिया है। सभी कर्मचारियों को अपने PF अकाउंट को आधार कार्ड के साथ में लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया है और इसके बिना अब कर्मचारी अपने पैसे की निकासी नहीं कर सकते।

क्यों जरुरी है आधार को लिंक करवाना

सरकार की तरफ से इस नियम को लागु करना बहुत ही जरुरी हो गया है क्योंकि अगर आप अपने आधार कार्ड को अपने PF खाते के साथ में लिंक करवा लेते है तो आगे से आपका निकासी का पैसा तुरंत आपके खाते में भेजा जाता है। आपके आधार कार्ड के साथ में आपके बैंक खाते भी लिंक रहते है और आपकी पूरी जानकारी आधार कार्ड के साथ में लिंक रहती है।

इसके आलावा अगर आप अपने पीएफ खाते को आधार के साथ में लिंक करवा लेते है तो जब भी आप अपने पीएफ अकाउंट से निकासी करते है तो आपके आधार कार्ड के साथ में जुड़े मोबीले नंबर पर OTP आयेगा उससे आपको वेरिफिकेशन करनी होगी तथा उसके बाद ही आपका पैसा निकाला जा सकता है। इससे आपके साथ किसी भी तरह का फ्रॉड होने के चांस नहीं है।

बिना आधार के नहीं होगी निकासी

सरकार की तरफ से अब इस नियम को सख्ती के साथ में लागु कर दिया गया है और अगर आपने अभी तक अपने पीएफ खाते को आधार कार्ड के साथ में लिंक नहीं करवाया है तो इसके बिना आप अब अपने पीएफ खाते से निकासी नहीं कर सकते। इस समय पीएफ विभाग की तरफ से आधार कार्ड को अपने खाते के साथ में लिंक करने की सुविधा फ्री में दी जा रही है और अभी मौका है की आप आसानी के साथ में इस कार्य को कर सकते है। आगे चलकर हो सकता है की सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई शुल्क लेना शुरू हो जाए।

पीएफ खाते की ये सुविधा हुई बंद

EPFO की तरफ से एक सुविधा को अब पीएफ खातों पर बंद कर दिया गया है और किसी भी कर्मचारी को इसका लाभ नहीं मिलेगा। पीएफ विभाग की तरफ से कोरोना काल के दौरान सभी कर्मचारियों को निकासी के लिए एक अलग से ऑप्शन दिया गया था ताकि किसी भी कर्मचारी को अगर पैसे की जरुरत पड़ती है तो तुरंत उसको लाभ मिल सके।

लेकिन सरकार की तरफ से अब इस तरह से पैसे को निकलने की सुविधा को अब बंद कर दिया गया है और कोई भी कर्मचारी उस ऑप्शन को इस्तेमाल नहीं कर सकता है। पीएफ विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर से भी उस ऑप्शन को अब हटा दिया गया है। इसलिए अब आप अगर अपने पीएफ खाते से पैसे की निकासी करना चाहते है तो आपको साधारण रूप से इस्तेमाल होने वाले तरीकों से ही निकासी करनी होगी।

About Jia News Desk

जिआ न्यूज़ 24 एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है जिसकी शुरआत 25 फरवरी 2020 को की गई थी। कई सालों से अपने पाठकों को हमने काफी बेहतरीन ख़बरों का एक्सपेरिएंस दिया है और सच के साथ में ख़बरों को पेश करके हमने अपनी प्रतिष्ठा को बरक़रार रखा है। जिआ न्यूज़ 24 पर हमने हमेशा एक स्वतंत्र और निष्पक्षता के साथ में अपने पाठकों को ख़बरों से रूबरू करवाया है और आगे भी करवाते रहेंगे।

For feedback: contact@jianews24.com
WhatsApp Follow Button
WhatsApp Logo

Leave a Comment