Rajasthan Sikar News – राजस्थान के सीकर में आज एक कार और ट्रक की भयानक टक्कर के चलते 7 लोगों की मौके पर ही कार के अंदर जलाकर मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था की लोगों को कार में सवार सभी लोगों को बचाने का अवसर भी नहीं मिला। कार में CNG Gas की पाइप फटने और जिस ट्रक में टक्कर लगी उसमे मेडिकल की कॉटन भरी होने के कारण आगे ने भयानक रूप ले लिया और महज कुछ ही मिनटों के अंदर कार में सवार सभी 7 लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
हादसा तब हुआ जब मेरठ का एक परिवार अपनी कार से बालाजी के दर्शन करके लौट रहा था और रोड पर एक ट्रक को ओवरटेक कर जैसे ही कार आगे गई तो सामने से भी एक गाड़ी आ गई। सामने वाली गाड़ी से बचने के लिए जैसे की कार को घुमाया गया तो सामने चल रहे एक ट्रक के पीछे कार ने जोरदार टक्कर मारी। इस टक्कर के चलते कार में मौजूद गैस की पाइप फैट गई और उसमे आग लग गई। इधर जिस ट्रक में कार ने टक्कर मारी थी उसमे मेडिकल की कॉटन भारी हुई थी और टक्कर लगने के बाद में कॉटन कार के ऊपर आकर गिर गई। इसकी वजह से आगे ने और भी भयंकर रूप ले लिया।
मौके पर देखने वाले लोगों के अनुसार उन्होंने बचाने का प्रयास किया लेकिन कार का दरवाजा नहीं खुला। कार के अंदर मौजजूद सभी लोग बचाने की गुहार लगाते रहे लेकिन देखते ही देखते आगे ने भयानक रूप ले लिया और महज चाँद पलों के अंदर ही सभी कार स्वरों की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक ड्राइवर और खलासी भागे
जैसे ही कार ने पीछे से ट्रक में टक्कर मारी और उसमे आग लगी तो ट्रक का ड्राइवर और उसका खलासी मौके से भाग निकले। कार में सवार सभी लोग एक्सीडेंट के बाद में कार में ही फंसे रहे। हालांकि ट्रक ड्राइवर फुर्ती दिखाते हुए अगर ट्रक को आगे सरका देता तो शायद कुछ बचाव किता जा सकता था लेकिन ड्राइवर और खलासी मौके से भाग निकले। ये सड़क हादसा सालासर पुलिया के पास में दोपहर के करीब 2 बजे के आसपास हुआ था।
कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे और शारदा रोड मेरठ के रहने वाले थे। एक ही परिवार की तीन महिलाएं, दो बच्चे और दो पुरुष इस एक्सीडेंट के बाद में मौके पर ही जिन्दा जल गए। जब तक फायर ब्रिगेड वहां पहुंची तक तक सभी लोग जल चुके थे। जब ये हादसा हुआ तब कार में सवार मेरठ के रहने वाला ये परिवार सालासर से हिसार की तरफ जा रहा है।