27Km की माइलेज और 6 लाख के बजट में आई Maruti Celerio कार, जाने शानदार फीचर्स

Written by Jia News Desk

Published on:

मारुती सुजुकी कंपनी अपनी दमदार इंजन वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है जो की आये दिन अपने ग्राहकों के लिए शानदार कार मार्केट में लॉन्च करती रहती है। और आप जानते ही होंगे आजकल मार्केट में लक्जरी लुक वाली कारों की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में आज हम आपको Maruti Suzuki कंपनी की Celerio कार के बारे में बताने वाले है।

इस New Maruti Celerio में कंपनी की तरफ से काफी शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इस कार ने कई अपडेट किए गए है जिसके बाद Celerio कार देखने में बहुत अच्छी लगती है और लोगों द्वारा बहुत पसंद भी आ रही है। अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते है तो आइए जानते हैं Maruti Celerio मे आपको क्या क्या धांसू फीचर्स दिए गए है।

New Maruti Celerio का पॉवरफुल इंजन

Maruti Celerio कार के इंजन परफॉरमेंस पर नजर डाले तो इसमें कम्पनी की तरफ से आपको इस कार में आपको दमदार इंजन के तौर पर 1.0-लीटर, K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 66bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता नजर आता है। इस इंजन के साथ अब 5-स्पीड मैनुअल और एजीएस यानी एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिल सकता है। सेलेरियो में कंपनी ने 32 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, यदि इसके माइलेज की बात की जाए तो हाल ही में मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक यह कार लगभग 26.68 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।

New Maruti Celerio के स्टैंडर्ड फीचर्स

Maruti Celerio के फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Celerio कार कई दमदार फीचर्स दिए गए है। इसमें 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले एपल कारप्ले, शार्प डैश लाइन्स के साथ सेंटर-फोकस विजुअल अपील, क्रोम एक्सेंट के साथ ट्विन-स्लॉट एसी वेंट्स, नया गियर शिफ्ट डिजाइन दिया गया है। इसके साथ ही कार के अंदर फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे।

अब बात करे इसके सेफ्टी फीचर्स के बारे में तो आपको डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट (फर्स्ट-इन सेगमेंट) जैसे कई सेफ्टी फीचर्स देख सकते हैं। अगर आप इस कार को ख़रीदना चाहते है तो आसानी से खरीद सकते है। इस कार को कंपनी ने 6 कलर में लांच किया है। जिसमे Arctic White, Silky Silver, Glistening Grey, Caffeine Brown, Red and Blue with Fire Red and Speedy Blue शामिल है।

New Maruti Celerio की सस्ती कीमत

नई Maruti Celerio की सस्ती कीमत के बारे में बात की जाए तो ये कार की शुरूआती कीमत 5.37 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है। और इसके टॉप मॉडल की कीमत 7.10 लाख रूपए तक जा सकती है। यह सभी ग्राहकों के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि यह लक्जरी कार इतने कम दाम मे मिल रही है।

About Jia News Desk

जिआ न्यूज़ 24 एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है जिसकी शुरआत 25 फरवरी 2020 को की गई थी। कई सालों से अपने पाठकों को हमने काफी बेहतरीन ख़बरों का एक्सपेरिएंस दिया है और सच के साथ में ख़बरों को पेश करके हमने अपनी प्रतिष्ठा को बरक़रार रखा है। जिआ न्यूज़ 24 पर हमने हमेशा एक स्वतंत्र और निष्पक्षता के साथ में अपने पाठकों को ख़बरों से रूबरू करवाया है और आगे भी करवाते रहेंगे।

For feedback: contact@jianews24.com
WhatsApp Follow Button
WhatsApp Logo

Leave a Comment