डाकघर की ये स्कीम है सबसे बेस्ट, निवेश पर मिलता है 8.2 फीसदी ब्याज

By
On:

Post Office Scheme: डाकघर में निवेश को लेकर लोगों में अब एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। डाकघर में इस समय बहुत सारी ऐसी बचत योजनाओं को चलाया जा रहा है जिनमे निवेश के बाद में अब तगड़ी ब्याज दरों का लाभ मिल रहा है। अगर आपने निवेश की प्लानिंग कर रखी है तो आपको ये मौका हाथ से नही जाने देना चाहिये।

इस समय डाकघर की एक स्कीम ऐसी भी है जिसमे निवेश करके आप अधिक ब्याज दर ले सकते है। डाकघर की ये स्कीम स्पेशल बेटियों के लिये चलाई जा रही है और बेटी के नाम से अगर आपने इस स्कीम में निवेश कर दिया को आगे चलकर जब स्कीम की मैच्योरिटी का समय आता है तो लाखों में रिटर्न का लाभ मिलता है।चलिये आपको इस स्कीम के बारे में हम डिटेल में बताते है कि कैसे निवेश करना होगा और निवेश के लिये क्या क्या नियम और शर्तें लागू की गई है

8.2 फीसदी मिलेगा ब्याज

डाकघर की इस स्कीम में अब निवेश करने के बाद में 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है। इस स्कीम को सुकन्या समर्द्धि योजना के नाम से जाना जाता है। इस स्कीम को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा साल 2015 में हरियाणा के पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत चलाया था। आज इस स्कीम में मिलने वाली अधिक ब्याज दरों के चलते देश के लाखों करोड़ों लोगों ने अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवाया हुआ है और निवेश कर रहे है।

निवेश के लिये बनाये गये है ये नियम

इस स्कीम को भारत सरकार की तरफ से संचालित किया जाता है और बेटी के लिये खाता खुलवाने ओर लाभ प्राप्त करने के लिये कुछ आसान से नियम भी बनाये गये है। चलिये आपको उन नियमों से अवगत करवा देते है।

  • इस स्कीम में बेटी के नाम से खाता खुलवाने के लिये अधिकतम आयु सीमा 10 साल निर्धारित की गई है।
  • स्कीम में निवेश की अवधि 15 साल की है और मैच्योरिटी 21 साल बाद में होती है।
  • डाकघर के अलावा किसी भी सरकारी बैंक में आप इस योजना में बेटी का खाता खुलवाकर निवेश कर सकते है।
  • योजना में एक परिवार से केवल दो बेटियां को लाभ दिया जाता है। जुड़वां बेटी होने के मामले में ये संख्या 3 हो सकती है।
  • एक साल में कम से कम 250 रुपये का निवेश करना अनिवार्य है। अधिकतम आप ₹1,50,000 का निवेश इस स्कीम में सालाना कर सकते है।
  • स्कीम में अगर आप एक साल की निर्धारित राशि निवेश नही करते है तो सालाना ₹50 पैनल्टी लगती है और खाते निष्क्रिय कर दिया जाता है।

पढ़ाई और शादी के लिये मिलेंगे पैसे

बेटी के नाम से अगर आपने इस स्कीम में निवेश शुरू कर दिया है तो आगे चलकर आपको बिटिया की शादी और पढ़ाई के खर्चों की चिंता करने की जरूरत नही है। इस स्कीम में बिटिया की पढ़ाई और शादी के समय मे पैसे निकालने की छूट सरकार की तरफ से दी जाती है।

जब बेटी की आयु 18 साल की होती है तो आप इस स्कीम में निवेश की गई धनराशि में से 50% तक पैसा निकाल सकते है ताकि बिटिया की उच्च शिक्षा करवाई जा सके। इसके अलावा बेटी की आयु जब शादी की होती है तो शादी के लिये भी इस स्कीम से पैसे निकालने की छूट सरकार की तरफ से दी जाती है।

मिलेगा 69 लाख तक का रिटर्न

सुकन्या समर्द्धि योजना में जब आप बेटी के लिये निवेश करते है तो स्कीम के मैच्योर होने पर सरकार की तरफ से कड़ी तगड़ी ब्याज दर के साथ मे लाखों का रिटर्न दिया जाता है। इस स्कीम में अगर आपने सालाना ₹1,50,000 रुपये का निवेश किया है तो स्कीम के 21 साल पूरे होने के बाद में काफी बेहतरीन लाभ प्रदान किया जाता है।

अगर इसमे निवेश के बाद में कोई भी निकासी नही की जाती है तो स्कीम की मैच्योरिटी के समय मे सरकार की तरफ से बिटिया को ₹69,27,578 का रिटर्न मिलता है। इसमे आपकी तरफ से जो 15 साल तक निवेश किया गया था वो ₹22,50,000 है और बाकी का बेटी को इस स्कीम के तहत मिलने वाला ब्याज का पैसा होता है।

सुकन्या समर्द्धि योजना में खाता कैसे खुलवाया जाता है?

खाता खुलवाने के लिये आप डाकघर ओर बैंक दोनों में से किसी का भी चुनाव कर सकते है। अगर आप डाकघर में जाना चाहते है तो आप वहां पर भी बेटी के नाम से इस योजना में खाता खुलवा सकते हैं।

आपको बेटी का आधार कार्ड, बेटी के जन्म के डॉक्यूमेंट ओर आपका आधार कार्ड और आपका स्थाई निवास प्रमाण पत्र, इसके अलावा आपके फ़ोटो ओर पैन कार्ड लेकर डाकघर में जाना होगा। इसके बाद वहां पर अधिकारियों से बात करके आप बेटी के नाम से इस स्कीम में खाता खुलवा सकते है।

Priti Desai

प्रीति देसाई पिछले 6 सालों से बिज़नेस और खेल जगत पर आर्टिकल लिखती है और इन्होने कई बड़े मीडिया हाउस में इन विषयों अपनी सेवाएं दी है। प्रीति ने अपनी स्नातक की पढाई के बाद से ही डिजिटल मीडिया में अपने कदम रखे और तब से लेकर अब तक लगातार इसी क्षेत्र में कार्य कर रही है।

For Feedback - contact@jianews24.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment