Post Office Scheme – डाकघर की स्कीम में निवेश करके आज के समय में आप तगड़ी ब्याज दरों का लाभ ले सकते है। डाकघर की तरफ से कई स्कीम ऐसी चलाई जा रही है जिनमे निवेश करके काफी अच्छी ब्याज दरों के साथ में रिटर्न का लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है। डाकघर में निवेश करने के बाद में आपका पैसा पूर्ण रूप से सुरक्षित रहता है और साथ में आपको समय पर पूरा रिटर्न मिलने की भी गारण्टी सरकार की तरफ से दी जाती है।
डाकघर की एक स्कीम ऐसी है जिसमे आपने अगर अपने पैसे को निवेश किया तो आपको हर महीने घर बैठे पैसे मिलते है। इतना ही नहीं बल्कि इस स्कीम में आपको केवल एक बार ही निवेश करना होता है और फिर आपको नौकरी करने की भी जरुरत नहीं है। हर महीने की 1 तारीख को पैसे आपके पास आने लग जायेगा। इस स्कीम में आपको पुरे 5 साल तक घर बैठे डाकघर की तरफ से सैलरी मिलने लगती है। चलिए जानते है की डाकघर की तरफ से कौन सी स्कीम चलाई जा रही है जिसमे आपको हर महीने सैलरी मिलने वाली है।
पोस्ट ऑफिस में हर महीने मिलेगी सैलरी
डाकघर की जिस स्कीम के बारे में हम आपको बताने वाले है उस स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम और इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आपको डाकघर की तरफ से हर महीने सैलरी दी जाती है। इस स्कीम में जैसा की हमने ऊपर बताया है की आपको केवल एक बार अपने पैसे को निवेश करना होता है और फिर आपकी टेंशन ख़त्म क्योंकि आपको फिर हर महीने घर बैठे डाकघर की तरफ से पैसे मिलने लग जायेंगे।
इस स्कीम में आप दो तरीके से निवेश कर सकते है और दोनों ही तरीकों में आपको घर बैठे अलग अलग अमाउंट डाकघर की तरफ से दिया जाता है। इसमें एक सिंगल खाता आप खुलवा सकते है जिसमे अधिकतम आप 9 लाख रूपए का एकमुश्त निवेश कर सकते है। इसके अलावा आप इस स्कीम में जॉइंट खाता भी खुलवा सकते है जिसमे आप अधिकतम 15 लाख रूपए का निवेश कर सकते है। इसमें आपको अधिक बेनिफिट मिलेगा।
हर महीने कितना पैसा मिलता है
हर महीने आपको कितने रूपए मिलने वाले है इसकी अगर हम बात करें तो आपको सिंगल खाते में अलग पैसे मिलने है और जॉइंट खाते में अलग पैसे मिलने है। अगर आपने सिंगल खाता खुलवाया है और 9 लाख रूपए का निवेश किया है तो आपको डाकघर की तरफ से 5500 रूपए हर महीने घर बैठे दिए जाते है। इसके अलावा अगर आपने जयंत खाता खुलवाया है और 15 लाख रूपए का निवेश किया है तो आपको 9250 रूपए घर बैठे डाकघर की तरफ से मिलने लगते है।
स्कीम में निवेश कैसे होगा
डाकघर की इस स्कीम में निवेश अगर आप करना चाहते है तो आपको इसके लिए डाकघर में जाकर इस स्कीम में अपना अकाउंट ओपन करवाना होगा और फिर इसमें निवेश करना होगा। इस स्कीम में काफी तगड़ी ब्याज दरों के साथ में आपको हर महीने डाकघर की तरफ से पैसे दिए जाते है।