SBI New FD Scheme: एसबीआई बैंक ने शुरू की नई FD स्कीम, निवेश पर मिलेगा लाखों में रिटर्न, देखें कैसे

Written by Jia News Desk

Published on:

SBI Bank Green Rupees Term Deposit Scheme – एसबीआई बैंक की तरफ से अपनी FD स्कीम में ग्राहकों को काफी बेहतरीन लाभ दिया जा रहा है और निवेश करने पर ग्राहक मालामाल हो रहे है। आपको बता दें की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है और इसमें निवेश करने पर आपको पूर्ण सुरक्षा के साथ साथ में समय पर रिटर्न की गारंटी भी मिलती है।

अभी हाल ही में एसबीआई बैंक की तरफ से अपनी एक नई FD स्कीम को शुरू किया गया है जिसमे लोगों के निवेश करने का आंकड़ा अचानक से बढ़ने लगा है। अगर आपने भी एसबीआई बैंक की इस FD स्कीम में निवेश नहीं किया है तो फिर आपको ये मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। ये मौका अगर निकल गया तो बाद में आपको पछताना पड़ेगा। इसलिए यहाँ इस आर्टिकल में देखिये की कैसे आप एसबीआई की इस नई FD स्कीम में निवेश कर सकते है और बैंक की तरफ से आपको कितनी ब्याज दरों का लाभ दिया जाना है।

SBI Green Rupees Term Deposit Scheme

बैंक की तरफ से शुरू की गई अपनी इस नई FD स्कीम में भारत के स्थाई नागरिकों के अलावा एनआरआई को भी निवेश करने का मौका दिया जा रहा है और सभी इसमें निवेश करने लाभ कमाई कर सकते है। बैंक की तरफ से इस स्कीम में 1000 रूपए से निवेश की शुरुआत करने का मौका ग्राहकों को दिया जाता है।

एसबीआई बैंक की तरफ से शुरू की गई अपनी इस ग्रीन रूपी टर्म डिपॉजिट स्कीम में आप जो भी पैसा निवेश करते है उस पैसे को पर्यावरण से जुड़े प्रोजेक्ट को फाइनेंस करने में लगाया जाता है। इसका मतलब आप जो भी पैसा निवेश करते है उस पर आपको तगड़ी ब्याज दरों का लाभ देकर बैंक की तरफ से आपको कमाई करने का मौका दिया जा रहा है और साथ में आपके निवेश की राशि से पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में मदद मिलने वाली है।

ग्रीन रूपी टर्म डिपॉजिट स्कीम में निवेश की सीमा क्या है

एसबीआई बैंक की तरफ से अपनी इस एफडी स्कीम में निवेश करने की अवधी को भी निर्धारित किया हुआ है और आप इस स्कीम में अपने पैसे को 1111 दिन के लिए, 1777 दिन की अवधी के लिए और 2222 दिन की अवधी के लिए निवेश कर सकते है। इस समय अवधी के लिए निवेश करने पर बैंक की तरफ से आपको काफी बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है।

आपको बता दें की इस स्कीम में आप 1000 रूपए से निवेश की शुरुआत कर सकते है और अधिकतम की कोई भी सीमा को बैंक की तरफ से निर्धारित नहीं किया गया है इसलिए अधिकतम आप कितना भी पैसा इस स्कीम में निवेश कर सकते है। इस योजना में निवेश करने के लिए आपको एसबीआई बैंक में एक अलग से खाता खुलवाना होता है।

ग्रीन रूपी टर्म डिपॉजिट स्कीम में ब्याज दर कितनी मिलती है

एसबीआई बैंक की तरफ से चलाई जा रही अपनी इस नई एफडी स्कीम में निवेश करने पर तीन अलग अलग समय सीमाओं को निर्धारित किया हुआ है और इन तीनों समय सीमाओं में ब्याज की दर भी अलग अलग दी जाती है। अगर आप इस एफडी स्कीम में 1111 दिन की अवधी के लिए अपने पैसे को निवेश करते है तो आपको बैंक की तरफ से 6.65 फीसदी ब्याज का लाभ दिया जाता है।

इसके अलावा 1777 दिन की अवधी के लिए निवेश करने पर बैंक की तरफ से आपको 6.65 फीसदी और 2222 दिन की अवधी के लिए निवेश करने पर आपको 6.40 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। इस स्कीम में अगर कोई सीनियर सिटीजन निवेश करता है तो उसको अलग ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। 1111 दिन की अवधी और 1777 दिन की अवधी के लिए सीनियर सिटीजन के निवेश करने पर बैंक की तरफ से 7.15 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन के 2222 दिन की अवधी के लिए निवेश करने पर बैंक 7.40 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ देता है।

ग्रीन रूपी टर्म डिपॉजिट स्कीम में निवेश कैसे होगा

एसबीआई बैंक की ग्रीन रूपी टर्म डिपॉजिट स्कीम में अगर आप निवेश करना चाहते है तो आपको इसके लिए अपने नजदीक के एसबीआई बैंक या फिर इसकी ब्रांच में जाना होगा और वहां से आपको इस स्कीम में निवेश करने के लिए अपना अकाउंट खुलवाना होगा। आप इस स्कीम में ऑनलाइन भी निवेश कर सकते है लेकिन इसके लिए आपका पहले से ही एसबीआई बैंक में खाता होना जरुरी है।

इस स्कीम में निवेश करने के समय में आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों को भी बैंक में देना होता है। आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थाई निवेश प्रमाण पत्र और आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर की आपको जरुरत पड़ने वाली है। इसके साथ ही आपको अपने हाल ही के दो पासपोर्ट साइज के फोटो भी बैंक में देने होते है जो की आपके फार्म पर लगाए जाते है।

About Jia News Desk

जिआ न्यूज़ 24 एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है जिसकी शुरआत 25 फरवरी 2020 को की गई थी। कई सालों से अपने पाठकों को हमने काफी बेहतरीन ख़बरों का एक्सपेरिएंस दिया है और सच के साथ में ख़बरों को पेश करके हमने अपनी प्रतिष्ठा को बरक़रार रखा है। जिआ न्यूज़ 24 पर हमने हमेशा एक स्वतंत्र और निष्पक्षता के साथ में अपने पाठकों को ख़बरों से रूबरू करवाया है और आगे भी करवाते रहेंगे।

For feedback: contact@jianews24.com
WhatsApp Follow Button
WhatsApp Logo

Leave a Comment