पोस्ट ऑफिस FD में 50 हजार जमा करने पर कितने मिलते है, देखें

By
On:

Post Office FD Scheme – डाकघर की तरफ से अपनी एफडी स्कीम में ग्राहकों को काफी अच्छी ब्याज दरों का लाभ मौजूदा समय में दिया जा रहा है और यही कारण है की लोगों का एफडी स्कीम में निवेश करने का मन अब बदलने लगा है। अगर आप भी डाकघर की एफडी स्कीम में निवेश करना चाहते है तो ये बिलकुल सही मौका सही और इस मौके को आपको हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।

डाकघर हमेशा से लोगों के लिए एक भरोसेमंद निवेश की जगह रही है और ये भरोसा डाकघर की तरफ से ग्राहकों को अपनी बेहतरीन सेवाओं को देकर कमाया है। गावं देहात में तो अगर कोई भी अपने पैसे को बचत खाते में निवेश करता है तो वो सीधे डाकघर में ही जाता है।

डाकघर की एफडी स्कीम में अधिक ब्याज मिल रहा है ये तो आपको हमने बता दिया लेकिन क्या आप जानते है की अगर आपने डाकघर की एफडी स्कीम में 50 हजार रूपए को निवेश कर दिया तो आपको कितना पैसा वापस मिलने वाला है।

डाकघर एफडी स्कीम में 50 हजार का निवेश

अगर आपने डाकघर की एफडी स्कीम में अपने 50 हजार रूपए को निवेश किया है तो आपको बता दें की आपको ब्याज की दरें समय अवधी के अनुसार मिलने वाली है। यानि की इसमें आपने एक साल से लेकर 5 साल की अवधी के लिए निवेश किया है तो आपको समय अनुसार ब्याज की दरें भी अलग अलग मिलने वाली है।

एक साल की अवधी के लिए आप अपने 50 हजार रूपए को निवेश करते है तो डाकघर की तरफ से आपको 6.9 फीसदी ब्याज दर दी जाती है ओट 1 साल की अवधी पूरी होने के बाद में 50 हजार के निवेश पर डाकघर की तरफ से आपको ₹3,540 रूपए ब्याज के रूप में दिए जाते है और आपको कुल रिटर्न ₹53,540 का मिल जाता है।

2 साल के लिए 50 हजार की एफडी

अगर आपने दो साल के लिए डाकघर की एफडी स्कीम में अपने 50 हजार रूपए को निवेश कर दिया है तो फिर आपको 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलने वाला है। 7 फीसदी के हिसाब से दो साल की अवधी के निवेश पर गणना करने पर आपके निवेश की राशि 50 हजार पर डाकघर की तरफ से आपको ₹7,444 ब्याज के दिए जाते है।

3 साल की एफडी स्कीम में 50 हजार अगर आपके लगा दिए है तो इस समय अवधी की एफडी स्कीम में आपको 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलने वाला है और इस ब्याज दर के साथ में आपको 3 साल के बाद डाकघर ₹11,754 ब्याज के तौर पर देने वाला है।

अब बात करते है की अगर आपने अपने 50 हजार रूपए रूपए को डाकघर की 5 साल वाली एफडी स्कीम में निवेश कर दिया है तो आपको डाकघर की तरफ से 7.5 फीसदी ब्याज दर मिलने वाली है और आपको 5 साल के बाद में पोस्ट ऑफिस की तरफ से ₹22,497 ब्याज के तौर पर दिए जाने है।

आखिर में

अगर आप डाकघर की एफडी स्कीम में या फिर किसी भी बैंक आदि की एफडी स्कीम में निवेश करते है तो आपको लम्बी समय अवधी के लिए निवेश करना चाहिए क्योंकि लम्बी समय अवधी में आपको अधिक रिटर्न का लाभ दिया जाता है। आपके द्वारा निवेश किये गए पैसे पर आपको काफी तगड़ा रिटर्न मिल जाता है।

Jia News Desk

Jia News 24 is a Hindi news website that was launched on February 25, 2020. For several years, we have provided our readers with an exceptional news experience, maintaining our reputation by delivering news with integrity and truthfulness. At Jia News 24, we have always presented news to our readers independently and impartially, and we will continue to do so in the future.

For Feedback - contact@jianews24.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment