दसवीं के बाद चाहिए बेहतर करियर, तो ये कोर्स है अच्छा विकल्प

Written by Priti Desai

Published on:

अगर आप दसवीं की परीक्षा पास कर चुके है। और आगे ऐसी पढाई करना चाहते है। जिसमे आपका समय भी कम लगे और आपको जॉब भी अच्छी मिल जाए। तो फ़िलहाल कई ऐसे कोर्स शिक्षा के क्षेत्र में चल रहे है। जो आपको दसवीं के बाद से ही बेहतर जॉब्स का विकल्प दिलवा सकते है। और इन कोर्स में आपको एडमिशन के लिए किसी टेस्ट वगैरह की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। आसानी से आप इन कोर्स में एडमिशन ले सकते है। आइये जानते है कौन कौन से डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course) है जो आपको दसवीं के बाद नौकरी (Job after 10th pass) दिलवाने में मदद कर सकते है।

ITI है बेहतरीन विकल्प

आईटीआई एक ऐसा विकल्प है जिसकी मांग हमेशा बनी रहती है। देश के कंपनी क्षेत्र में आईटीआई वालो के लिए रोजाना हजारो जॉब होती है। कोई भी व्यक्ति आईटीआई के बाद अच्छी जॉब कर सकते है। आईटीआई में अलग अलग ट्रेड्स होती है। इसमें इलेक्ट्रीशियन, फिटर , वेल्डर से लेकर कंप्यूटर तक की ट्रेड होती है। जिसमे आप एडमिशन लेकर बेहतर जॉब का विकल्प देख सकते है। आईटीआई में एडमिशन पाने के लिए किसी टेस्ट की जरुरत नहीं होती है। आपके दसवीं के अंको के आधार ही एडमिशन मिलता है। बड़ी बड़ी कंपनी में आईटीआई होल्डर को काफी अच्छे वेतन पर जॉब ऑफर की जाती है। आईटीआई में प्लेसमेंट की सुविधा भी मिलती है। जिसमे कंपनी खुद आईटीआई में आकर छात्रों को जॉब ऑफर करती है।

वेब डिज़ाइन (Web Designing)

ये एक ऐसा क्षेत्र है। जिसमे प्रोफेसनल की मांग लगातार बढ़ रही है। प्राइवेट सेक्टर में इसकी अच्छी खासी मांग आज के समय में है। दसवीं के बाद आप 6 महीने से 3 साल तक का ये कोर्स कर सकते है। इसमें इंटरनेट पर वेबसाइट डिज़ाइन, एप्लीकेशन डिज़ाइन आदि का काम होता है। शुरुआत में बेसिक वेतन मिलता है। लेकिन धीरे धीरे इस क्षेत्र में अच्छा खासा वेतन इसमें मिलने लगता है। इसमें फ्रंट एन्ड, बैक एन्ड एवं अन्य प्रकार के विकल्प आपके पास मौजूद होते है।

कंप्यूटर

कंप्यूटर कोर्स आईटीआई से भी किया जा सकता है। और प्राइवेट क्षेत्र से भी किया जा सकता है। लेकिन कंप्यूटर में बेसिक से कुछ नहीं होगा। अगर आपको बेहतर नौकरी चाहिए तो आपको कंप्यूटर की किसी फील्ड में एक्सपर्ट बनना होगा। बेसिक तो सभी को आता है। ऐसे में आपको नौकरी कौन देगा। इसलिए कंप्यूटर में आज के समय में SAP की मांग काफी अधिक है। SAP एक सॉफ्टवेयर है जो की कंपनियों में डाटा प्रबंधन में मदद करता है। इसमें अलग अलग डिपार्टमेंट के हिसाब से कार्य होता है। इसका कोर्स आप कर सकते है। इसमें आपको 6 महीने से 1 साल तक का समय लग सकता है। हालाँकि ये कोर्स करने के बाद आपको ऑटो सेक्टर में अच्छी जॉब मिल सकती है। इस क्षेत्र में प्रोफेसनल की मांग काफी अधिक होती है।

About Priti Desai

प्रीति देसाई पिछले 6 सालों से बिज़नेस और खेल जगत पर आर्टिकल लिखती है और इन्होने कई बड़े मीडिया हाउस में इन विषयों अपनी सेवाएं दी है। प्रीति ने अपनी स्नातक की पढाई के बाद से ही डिजिटल मीडिया में अपने कदम रखे और तब से लेकर अब तक लगातार इसी क्षेत्र में कार्य कर रही है।

For feedback: contact@jianews24.com
WhatsApp Follow Button
WhatsApp Logo

Leave a Comment