अब इंतज़ार हुआ खत्म! Aprilia की धांसू रेसिंग मशीन RSV4 Factory हुई लॉन्च, कीमत 31.26 लाख से शुरू

Written by Jia News Desk

Published on:

​”इटली कंपनी Aprilia ने रेसिंग बाइक RSV4 Factory को 31.26 लाख रुपये में लॉन्च किया। ये दमदार बाइक 1099cc इंजन के साथ 214 bhp पावर देती है और इसकी टॉप स्पीड 305 किमी प्रति घंटा है। हल्के चेसिस की वजह से इसका वजन सिर्फ 202 किलो है। रेसिंग के लिए खास इलेक्ट्रॉनिक पैकेज भी साथ मिलता है। Ducati Panigale V4 से थोड़ी महंगी और BMW M 1000 RR से काफी सस्ती है।”

2024 Aprilia RSV4 Factory Launched at ₹31.26 lakh: इटली की वाहन निर्माता कंपनी Aprilia ने भारत में अपनी धमाकेदार सुपरबाइक RSV4 Factory का 2024 मॉडल लॉन्च कर दिया है। ये खास बाइक रेसिंग के शौकीनों के लिए बनाई गई है और इसकी कीमत आपके सोच से भी कम, 31.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। आइए, एक नजर डालते हैं इस पावरफुल बाइक के खूबियों पर:

शानदार डिजाइन और ताकतवर इंजन

RSV4 Factory असली इटली डिज़ाइन की शानदार मिसाल है। इसकी स्टाइलिश बॉडी रेसिंग ट्रैक के लिए एकदम सही है। इसमें हवा का रुख मोड़ने वाले खास विंगलेट लगे हैं, जो तेज रफ्तार में संतुलन बनाए रखने में मदद करते हैं। फिलहाल, ये बाइक सिर्फ एक ही रंग, अल्ट्रा गोल्ड, में उपलब्ध है।

इस सुपरबाइक में 1099cc का दमदार V4 इंजन लगा है, जो 214 bhp की पावर और 125 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 6-गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है, जिसमें गियर बदलने में आसानी के लिए क्विकशिफ्टर और स्लिपर क्लच भी दिए गए हैं। ज़रा सोचिए, ये बाइक 305 किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज्यादा की रफ्तार पकड़ सकती है।

तेज रफ्तार के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें वेरिएबल वॉल्व टाइमिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। हल्के चेसिस की बदौलत इसका वजन सिर्फ 202 किलो है, जो इसे और भी रफ्तार देती है। कुल मिलाकर, ये पावर और वजन का शानदार कॉम्बिनेशन है।

अल्ट्रा मॉडर्न चेसिस और सस्पेंशन

Aprilia ने RSV4 Factory के चेसिस को हल्का और मजबूत बनाने पर काफी ध्यान दिया है। खास एल्युमिनियम से बना ये फ्रेम बाइक को संभालने में आसान बनाता है। बेहतरीन कंट्रोल के लिए आगे की तरफ Öhlins NIX फोर्क्स और पीछे पूरी तरह से एडजस्ट होने वाला Öhlins शॉक अब्जॉर्बर लगा है। ये सस्पेंशन राइडर को हर तरह के रास्तों पर मोटरसाइकल पर पूरा कंट्रोल रखने में मदद करता है।

​हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक पैकेज

अगर आप रेस ट्रैक पर धमाल मचाना चाहते हैं, तो Aprilia APRC (Aprilia Performance Ride Control) सुइट आपके काम आ सकता है। ये खास इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम राइडर की सुरक्षा और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और कई तरह के इंजन मैप्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। इन फीचर्स की मदद से राइडर अपनी जरूरत के हिसाब से बाइक को एडजस्ट कर सकता है, जिससे रेसिंग का मज़ा दोगुना हो जाता है।

तो क्या बजट में फिट बैठती है ये धांसू बाइक?

कीमत के मामले में RSV4 Factory अपने कॉम्पिटिटर से कहीं ना कहीं बीच में खड़ी है। इसकी कीमत Ducati Panigale V4 (₹ 27.72 लाख) से थोड़ी ज्यादा और BMW M 1000 RR (₹ 48.98 लाख) से काफी कम है। अपनी दमदार पावर, बेहतरीन सस्पेंशन और हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक पैकेज के साथ Aprilia RSV4 Factory अपनी कीमत वसूल करती है।

भारत में बाइक लवर काफी अधिक है और लोगों को नई नई और बेहतरीन फीचर की बाइक अब पसंद आ रही है। हालांकि सबसे जायदा बिकने वाली बाइक अगर भारत में कोई है तो वो हीरो की सप्लेंडर है लेकिन अगर हम दमदार लुक के हिसाब से देखें तो अब बहुत सारी कंपनियों की तरफ से अपने एक से बढ़कर एक मॉडल बाइक बाजार में पेश कर दिए हैं। इन्ही में RSV4 Factory भी शामिल है और अब आगे देखने वाली बात ये होगी की क्या ये बाइक आने वाले समय में लोगों के दिलों पर राज कर पाती है या फिर नहीं।

मौजूदा समय में भारत के अंदर रॉयल एनफील्ड बाइक का क्रेज कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा ही और आप जहाँ देखेंगे वही पर आपको बुलेट बाइक देखने को मिल जायेगी। इससे एक बात तो साफ है की अब भारतियों को भी महँगी महँगी बाइक का खुमार चढ़ चूका है और आने वाली इस नई बाइक RSV4 Factory को भारतीय बाजार में कितनी पहचान मिलती है ये आने वाले समय में ही पता चलने वाला है।

About Jia News Desk

जिआ न्यूज़ 24 एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है जिसकी शुरआत 25 फरवरी 2020 को की गई थी। कई सालों से अपने पाठकों को हमने काफी बेहतरीन ख़बरों का एक्सपेरिएंस दिया है और सच के साथ में ख़बरों को पेश करके हमने अपनी प्रतिष्ठा को बरक़रार रखा है। जिआ न्यूज़ 24 पर हमने हमेशा एक स्वतंत्र और निष्पक्षता के साथ में अपने पाठकों को ख़बरों से रूबरू करवाया है और आगे भी करवाते रहेंगे।

For feedback: contact@jianews24.com
WhatsApp Follow Button
WhatsApp Logo

Leave a Comment