Jeep Meridian Facelift: जिप ने जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली नई मेरिडियन फेसलिफ्ट की एक झलक दिखाई है। ये 7 सीटर गाड़ी पॉपुलर जिप कंपास का बड़ा वर्जन है। जिस तरह से कंपास का मुकाबला स्कोडा सेल्टोस से होता है, वैसे ही नई मेरिडियन का मुकाबला स्कोडा कोडियाक, टोयोटा फॉर्च्यूनर और MG ग्लोस्टर जैसी बड़ी 7 सीटर गाड़ियों से होगा।
डिजाइन में होंगे मामूली बदलाव
जानकारों का कहना है कि नई मेरिडियन फेसलिफ्ट में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होंगे। लेकिन फिर भी कुछ खास चीजें जरूर देखने को मिलेंगी। गाड़ी के बाहर की बात करें तो आगे और पीछे नए डिजाइन के बंपर लगेंगे। हेडलाइट्स और टेललाइट्स का आकार भी थोड़ा बदल सकता है। अंदर की तरफ, ज्यादातर डिजाइन और डैशबोर्ड का लेआउट वही रहने की उम्मीद है, सिर्फ सीटों के कपड़े नए हो सकते हैं।
ढेर सारे फीचर्स से लैस होगी नई मेरिडियन फेसलिफ्ट
आजकल की गाड़ियों की तरह, इस नई मेरिडियन फेसलिफ्ट में भी आपको ढेर सारे फीचर्स मिलने वाले हैं। ये फीचर्स गाड़ी को ज्यादा आरामदायक और लग्जरी बनाएंगे। गाड़ी में आगे और पीछे की तरफ कैमरे लग सकते हैं, जो टक्कर से बचाने में मददगार होंगे। इसके अलावा एयर प्यूरीफायर भी मिलेगा, जो गाड़ी के अंदर हवा को साफ रखेगा।
पैनोरमिक सनरूफ आपको गाड़ी के अंदर खुले आसमान का एहसास कराएगा। बड़े 10.2 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पर आप अपना मनपसंद म्यूजिक चला सकते हैं। गाड़ी में अलग-अलग मौसम के हिसाब से एडजस्ट होने वाला क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलेगा। दूसरी और तीसरी रो में आराम से बैठने के लिए रिक्लाइनिंग सीटें होंगी। साथ ही एंबियंट लाइटिंग और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।
सुरक्षा के मामले में भी कोई कमी नहीं
सुरक्षा के मामले में भी नई मेरिडियन काफी मजबूत होगी। गाड़ी में पहले से मौजूद एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल होल्ड जैसी सुरक्षा के सभी फीचर्स मिलेंगे।
पेट्रोल इंजन का विकल्प भी हो सकता है
अभी तक भारत में जिप मेरिडियन सिर्फ एक ही इंजन ऑप्शन के साथ आती है। लेकिन नई फेसलिफ्ट के साथ पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिल सकता है। हालांकि, इसे पहले कंपास पर टेस्ट किया जाएगा और उसके बाद ही 2025 में मेरिडियन फेसलिफ्ट में दिया जाएगा।
कीमत में हो सकती है थोड़ी बढ़ोतरी
अभी बाजार में मौजूद जिप मेरिडियन की कीमत 33.60 लाख रुपये से 39.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। नई फेसलिफ्ट के आने के बाद इसकी कीमत थोड़ी बढ़ सकती है, लेकिन उम्मीद है कि नई सुविधाओं के साथ ये बढ़ोतरी जायज लगेगी।