Arvind Kejriwal Gets Interim Bail: केजरीवाल को 1 जून तक जमानत मिली, 2 जून को करेंगे आत्मसमर्पण

By
On:

नई दिल्ली: Arvind Kejriwal Gets Interim Bail – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को आज कोर्ट से बड़ी रहत मिली है। कोर्ट ने अरविन्द केजरीवाल को 21 दिन के लिए अंतरिम जमानत दी है और अब वे 2 जून को फिर से आत्मसमर्पण करेंगे। अरविन्द केजरीवाल की तरफ से कोर्ट के सामने लोकसभाव चुनावों में प्रचार करने के लिए जेल से रिहा करने की मांग की गई थी। अब कोर्ट की तरफ से केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी गई है।

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ की तरफ से केजरीवाल को जमानत दी गई है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय पर भी ऊँगली उठाई की उन्होंने गिरफ़्तारी को लेकर इतनी देरी क्यों की थी। आपको बता दें की केंद्रीय जाँच एजेंसी की तरफ से अगस्त 2022 में प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई थी लेकिन गिरफ्तारी मार्च 2024 में की गई थी और इसको लेकर कोर्ट ने कहा की एजेंसी की तरफ से इतना ढीला रवैया क्यों अपनाया गया।

न्यायमूर्ति खन्ना की तरफ से खा गया की गिरफ़्तारी में इतनी देरी करने के कारण अब अगर और 21 दिन केजरीवाल बहार रहते है तो क्या फर्क पड़ता है। 21 दिन इधर या उधर रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता चाहिए। केजरीवाल की तरफ से इस लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए जेल से रिहा करने की मांग की गई थी और कोर्ट ने आज इसको लेकर सुनवाई करने के बाद में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है।

कौन से केस में किया था गिरफ्तार

अरविन्द केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से ऐसी साल मार्च महीने में गिरफ्तार किया गया था और तब से लेकर अब तक वो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे। अरविन्द केजरीवाल पर शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर गिरफ्तार किया गया था। अब केजरीवाल को 1 जून तक जमानत मिली है और 2 जून को उनको वापस सरेंडर करना होगा।

Priti Desai

प्रीति देसाई पिछले 6 सालों से बिज़नेस और खेल जगत पर आर्टिकल लिखती है और इन्होने कई बड़े मीडिया हाउस में इन विषयों अपनी सेवाएं दी है। प्रीति ने अपनी स्नातक की पढाई के बाद से ही डिजिटल मीडिया में अपने कदम रखे और तब से लेकर अब तक लगातार इसी क्षेत्र में कार्य कर रही है।

For Feedback - contact@jianews24.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment