रियल मी ने लांच किया दमदार फ़ोन, 5G टेक्नोलॉजी एवं 8GB रैम/256GB के साथ

Written by Priti Desai

Published on:

फ़ोन मार्किट में फ़िलहाल रियल मी ने नया फ़ोन लांच कर दिया है। जिसमे काफी कुछ बेहतरीन फीचर शामिल किये गए है। अभी 5G का जमाना है तो रियल मी ने 5G सेगमेंट में ये फ़ोन लांच किया है। रियल मी ने भारत में Realme P1 5G सीरीज को लांच किया है। जिसमे अलग अलग स्टोरेज एवं रेम के साथ मॉडल को लांच किया गया है। अगर आप फ़ोन खीरदने के मूड में है तो ये फ़ोन आपको बेहतर परफॉरमेंस देने के लिए अच्छा विकल्प हो सकते है। रियल मी ने इस मॉडल की शुरूआती कीमत 15999 रु रखी है। इस फ़ोन की ऑनलाइन सेल में आपको डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है। फ़ोन में हाई पावर बैटरी के साथ HD डिस्प्ले भी दी गई है।

दमदार प्रोसेसर के साथ लांच हुआ रियल मी P1 5G फ़ोन

रियल मी ने हाल में लांच किये इस फ़ोन में एडवांस चिपसेट का प्रयोग किया गया है। ये एंड्राइड 15 सिस्टम पर काम करता है। इसमें Snapdragon® 6 Gen 1 Octa-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो फ़ोन की परफॉरमेंस को काफी बेहतरीन बनाता है। इसके साथ ही इसमें एड्रेनो 710 GPU उपयोग हुआ है। इसके साथ ही फ़ोन में 6.7inch का 120Hz Curved डिस्प्ले दिया गया है जो की Full HD + है।

फ़ोन चार्जिंग एवं अन्य फीचर

इस फ़ोन में 5 हजार पावर की बैटरी दी गई है। जिसके साथ 45W का supervooc चार्ज एवं 67W चार्जिंग अडॉप्टर एवं टाइप C USB पोर्ट भी इसमें शामिल किया गया है। इस फ़ोन को रेड एवं ब्लू कलर में मार्किट में लांच किया गया है। इसके साथ ही फ़ोन में बेहतर फोटो एवं वीडियो के लिए 50MP का AI कलर कैमरा शामिल किया गया है। इसके साथ ही डिस्प्ले एवं टच इसमें काफी ख़ास दी गई है। अगर आपके हाथ गीले है तो भी फ़ोन की टच काम करती है। ये फ़ोन रेनवाटर टच स्पोर्ट के साथ लांच किया गया है ।

फोटोग्राफी के लिए काफी विकल्प शामिल

अगर आप फ़ोन स्पेशल फोटोग्राफी एवं वीडियो के लिए ले रहे है तो रियल मी ने इस फ़ोन में काफी सारे फीचर फोटो ग्राफी एवं वीडियो के लिए शामिल किये है। इसमें नाईट मोड, पोर्ट्रेट मोड, टाइम लेप्स, स्लो मोशन, STARRY मोड , टिल्ट सिफ्ट , ड्यूल व्यू वीडियो एवं अन्य कई सारे फीचर शामिल किये गए है।

फ़ोन टेक्नोलॉजी

फ़ोन में आपको ड्यूल सिम स्पोर्ट की सुविधा मिल रही है। और दोनों ही सिम 5G सपोर्ट के साथ आ रही है। इसमें आपको नेविगेशन के लिए गैलिलियो, QZSS , beidou , GPS , Glonass आदि दिए गए है। ऑडियो के लिए इस फ़ोन में ड्यूल स्पीकर शामिल किये गए है। जो डॉल्बी अट्मॉस को स्पोर्ट करते है। साथ में रिकॉर्डिंग के लिए माइक नॉइज़ कैंसलेशन की सुविधा भी इसमें शामिल की गई है। सेंसर में लाइट सेंसर, जोमेग्नेटिक सेंसर , गयरोस्कोप, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, अक्सेलरेशन सेंसर प्रोक्सिमिटी सेंसर दिए गए है।

कब शुरू होगी सेल

रियल मी के Realme P1 Pro 5G फ़ोन की पहली सेल 22 अप्रेल को शाम के 6 बजे से शुरू होगी। यहाँ से आप इस फ़ोन को खरीद सकते है। इस फ़ोन पर अलग अलग बैंको के क्रेडिट कार्ड पर आपको ऑफर भी मिलने वाले है। SBI , ICICI , HDFCE बैंक के कार्ड पर आकर्षक ऑफर यहाँ पर मिलने वाले है।

About Priti Desai

प्रीति देसाई पिछले 6 सालों से बिज़नेस और खेल जगत पर आर्टिकल लिखती है और इन्होने कई बड़े मीडिया हाउस में इन विषयों अपनी सेवाएं दी है। प्रीति ने अपनी स्नातक की पढाई के बाद से ही डिजिटल मीडिया में अपने कदम रखे और तब से लेकर अब तक लगातार इसी क्षेत्र में कार्य कर रही है।

For feedback: contact@jianews24.com
WhatsApp Follow Button
WhatsApp Logo

Leave a Comment