गूगल से हर महीने घर बैठे कमाई, इस तरीके से करो काम

Written by Priti Desai

Published on:

Google Adsense Earning : आज के समय मे इंटरनेट का जमाना है और सभी लोग इंटरनेट पर अपना काफी ज्यादा वक्त बिताते हैं। ऐसे में इंटरनेट को ही अगर कमाई का जरिया बना लिया जाए तो फिर वारे न्यारे होने तय है। गूगल की मदद से आप सभी घर बैठे कमाई कर सकते है।

गूगल पर आप एडसेंस की मदद से काफी अच्छी कमाई कर सकते है और इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की भी जरूरत नही है। कुछ तरीके है जिनकी मदद से आप घर बैठे आसानी से हजारों लाखों में कमाई कर सकते है। चलिये जानते है कि वे कौन कौन से तरीके है जिनकी मदद से आप घर बैठे गूगल से पैसे कमाई कर सकते है।

गूगल एडसेंस क्या है

सबसे पनपे तो आपको बता दें कि गूगल पर आपको जो भी कमाई होती है वो गूगल एडसेंस की मदद से होती है। एडसेंस गूगल की ही एक कंपनी है जो एडवरटाइजिंग का पूरा काम देखती है। गूगल एडसेंस से ही आप अपनी वेबसाइट, यूट्यूब चैनल या फिर मोबाइल एप्पलीकेशन पर एडवरटाइजिंग कर सकते है।

गूगल एडसेंस से आज के समय मे बहुत से लोग लाखों करोड़ों की कमाई करते है। जितने भी बड़े बड़े मीडिया हाउस है उन सबकी वेबसाइट गूगल एडसेंस से जुड़ी रहती है और जब भी आप खबरें पड़ते हो तो उस समय एडवरटाइजिंग आपको दिखाई जाती है। उससे वेबसाइट मालिक और गूगल दोनों की कमाई होती है।

यूट्यूब चैनल बनाकर एडसेंस से कमाई

यूट्यूब के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। सभी के फ़ोन में ये मौजूद होता है। यूट्यूब पर आप अपना खुद का एक चैनल बनाकर उसको एडसेंस से मॉनिटाइज कर सकते है और कमाई कर सकते है। यूट्यूब पर चैनल बनाने के बाद उस पर 4000 घंटे का वॉच टाइम ओर 1000 सब्सक्राइबर जोड़ने होते है और उसके बाद आपका चैनल एडसेंस से मॉनिटाइज कर दिया जाता है।

वेबसाइट बनाकर एडसेंस से कमाई

आप अगर लिखने का सौख रखते है तो अपने शब्दों को लिखकर एक ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट पर पब्लिश कर सकते है। आप जितने अच्छे ब्लॉग लिखेंगे उतना ही लोग आपकी वेबसाइट पर उनको पढ़ने के लिये आयेंगे। गूगल को ओरिजिनल ओर जानकारी वाले ब्लॉग काफी पसंद है। आप अपने ब्लॉग को एडसेंस से मॉनिटाइज करके अपनी वेबसाइट पर एडवरटाइजिंग कर सकते है और उससे कमाई कर सकते है।

मोबाइल एप्पलीकेशन बनाकर एडसेंस से कमाई

आपको अगर कोडिंग आती है तो आप अपनी खुद की कोई भी एप्पलीकेशन बना सकते है और उसको गूगल प्ले स्टोर में पब्लिश कर सकते है। इस एप्पलीकेशन को आप एडसेंस के जरिये मॉनिटाइज कर सकते है जिससे उस पर जो भी विज्ञापन दिखाये जायेंगे उनसे आपकी तगड़ी कमाई होगी।

तो इस तरह से आप घर बैठे गूगल की मदद से हर महीने आसानी से काफी अच्छा पैसा कमाई कर सकते है। गूगल एडसेंस पर 100 डॉलर हर महीने कम से कम कमाई आपको करनी होती है क्योंकि 100 डॉलर पूरे होने के बाद ही एडसेंस की तरह से पैसे भेजे जाते है। अगर किसी महीने में 100 डॉलर पूरे नही होते है तो आपको अगले महीने के साथ मे जोड़कर पेमेंट कर दी जाती है। एडसेंस से पैसे सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किये जाते है।

About Priti Desai

प्रीति देसाई पिछले 6 सालों से बिज़नेस और खेल जगत पर आर्टिकल लिखती है और इन्होने कई बड़े मीडिया हाउस में इन विषयों अपनी सेवाएं दी है। प्रीति ने अपनी स्नातक की पढाई के बाद से ही डिजिटल मीडिया में अपने कदम रखे और तब से लेकर अब तक लगातार इसी क्षेत्र में कार्य कर रही है।

For feedback: contact@jianews24.com
WhatsApp Follow Button
WhatsApp Logo

Leave a Comment