लोकप्रिय सोशल मीडिया स्टार कुशा कपिला ने खरीदी धांसू मर्सिडीज-बेंज E-क्लास! जानिए इस कार की खासियते और किमत

Written by Jia News Desk

Published on:

Kusha Kapila Buy New Mercedes-Benz E Class: इंटरनेट की दुनिया में धूम मचाने वाली कुशा कपिला अब सड़कों पर भी धूम मचाने के लिए तैयार हैं। जी हां, हाल ही में उन्होंने जर्मन लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज की शानदार E-क्लास सेडान अपने गैरेज में शामिल कर ली है। ऑटो हैंगर मर्सिडीज बेंज, जिस शोरूम से उन्होंने गाड़ी खरीदी है, उन्होने खुद सोशल मीडिया पर कुशा की गाड़ी की डिलीवरी वाली तस्वीरें शेयर की हैं।

दमदार इंजन और शानदार फीचर्स से लैस है मर्सिडीज-बेंज E-क्लास

बता दें कि मर्सिडीज-बेंज E-क्लास भारत में दो वेरिएंट्स – एक्सक्लूसिव और एलीट में उपलब्ध है। कुशा ने कौन सी वेरिएंट चुनी है, ये तो अभी पता नहीं चला है, लेकिन उनकी चमचमाती ब्लैक E-क्लास वाकई में किसी का भी दिल जीत लेगी। गौरतलब है कि E-क्लास इस वक्त भारत में मर्सिडीज की सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी कार है।

तेज रफ्तार के शौकीनों के लिए तो ये किसी सपने से कम नहीं है। E-क्लास कई दमदार इंजन विकल्पों के साथ आती है, जिसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (196 hp और 320 Nm torque), 2.0-लीटर डीजल इंजन (192 hp और 400 Nm torque) और 3.0-लीटर डीजल इंजन (285 hp और 600 Nm torque) शामिल हैं। सभी इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

लग्जरी फीचर्स से भरपूर है कुशा कपिला की नई कार

खूबियों की भरमार वाली इस कार में मनोरंजन के लिए पैनोरमिक सनरूफ, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 13-स्पीकर वाला बर्मिस्टर साउंड सिस्टम मिलता है। वहीं सुरक्षा के लिए एक्टिव पार्क असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा और प्री-सेफ सिस्टम जैसी मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं।

मर्सिडीज-बेंज E-क्लास की कीमत

मर्सिडीज-बेंज E-क्लास की कीमत 72.80 लाख रुपये से शुरू होकर 84.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 74.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत एक्सक्लूसिव मॉडल के लिए 72.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और एलीट मॉडल के लिए 84.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

कुशा कपिला की सफलता की निशानी

सोशल मीडिया की दुनिया में धमाल मचाने के बाद अब सड़कों पर भी राज करने के लिए तैयार कुशा कपिला की ये लग्जरी गाड़ी वाकई में उनकी मेहनत और सफलता की निशानी है।

About Jia News Desk

जिआ न्यूज़ 24 एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है जिसकी शुरआत 25 फरवरी 2020 को की गई थी। कई सालों से अपने पाठकों को हमने काफी बेहतरीन ख़बरों का एक्सपेरिएंस दिया है और सच के साथ में ख़बरों को पेश करके हमने अपनी प्रतिष्ठा को बरक़रार रखा है। जिआ न्यूज़ 24 पर हमने हमेशा एक स्वतंत्र और निष्पक्षता के साथ में अपने पाठकों को ख़बरों से रूबरू करवाया है और आगे भी करवाते रहेंगे।

For feedback: contact@jianews24.com
WhatsApp Follow Button
WhatsApp Logo

सम्बंधित ख़बरें

Leave a Comment